पढ़ी लिखी नहीं हो तो फाइल क्यों मंगवाई? भरी बैठक में BJP की महापौर से अपशब्द बोला अफसर

# ## UP

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में नगर निगम विभाग और भाजपा महापौर इस समय आमने-सामने हैं। बीते दिनों नगर निगम में हुई कार्यसमिति की बैठक में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने शाहजहांपुर की पहली महिला महापौर को अपशब्द बोला था। गृहकर और जलकर की बढ़ती शिकायतों को लेकर बैठक में महापौर ने कर अधिकारी से सवाल पूछते हुए फाइल मांगी। इस पर अधिकारी ने फाइल तो लाकर दे दी, लेकिन भरी बैठक में ही बड़बोले कर अधिकारी ने महापौर अर्चना वर्मा से कहा कि आप शिक्षित नहीं हैं तो फाइल क्यों मंगवाई?

अधिकारी की बात से नाराज पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। महापौर के सवाल का जवाब देने के बजाए मुख्य कर अधिकारी बैठक को बीच में ही छोड़कर बाहर चले गए। इसके बाद महापौर ने प्रमुख सचिव नगर विकास लखनऊ से अभद्रता करने वाले अधिकारी की शिकायत की और उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। आपको बता दें कि नगर निगम कार्यालय में भाजपा महापौर अर्चना वर्मा की मौजूदगी में कार्य समिति की बैठक हुई, जिसमें मुख्य कर निर्धारण अधिकारी राकेश कुमार सोनकर, पार्षद और नगर निगम के कर्मचारी मौजूद थे।

मेयर ने शासन से अधिकारी के खिलाफ शिकायत की

महापौर ने शासन को भेजे शिकायती पत्र में लिखा कि बैठक में गृहकर और जलकर की शिकायतों और जनता की समस्याओं पर चर्चा हो रही थी। नगर निगम में ऐसी कई शिकायतें आ रही हैं, जिसमें जनता पर गलत तरीके से टैक्स लगाने के आरोप लगे हैं। इस पर महापौर अर्चना वर्मा ने मुख्य कर निर्धारण अधिकारी से इसी तरह की एक पत्रावली मांगी। उन्होंने गलत टैक्स लगाए जाने को लेकर सवाल पूछे।

अधिकारी ने मेयर के सवालों का नहीं दिया जवाब

मुख्य कर निर्धारण अधिकारी को ये सवाल इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने भरी बैठक में महिला महापौर के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए उनसे अभद्रता कर दी। कर अधिकारी ने मेयर अर्चना वर्मा से बोला कि जब आप अशिक्षित हो तो फाइल क्यों मंगवाई। इसके बाद महापौर और तमाम पार्षदों ने प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग को पत्र भेजा है।