लड़ाई करना पाकिस्तानी खिलाड़ियों की है पुरानी आदत, शाहिद अफरीदी फैन के जड़ चुके हैं ‘थप्पड़’

# ## Game International

(www.arya-tv.com)  पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को अक्सर फैंस के लड़ाई करते हुए देखा जाता है. फिलहाल टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ फैन के साथ बहस करने को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर हारिस का वीडियो खूब वायरल हुआ, जिसमें वह फैन से हाथापाई करने के मूड में दिख रहे थे. हालांकि हारिस ने बाद में सफाई देते हुए कहा था कि परिवार वालों के चलते उन्होंने ऐसा किया था. ऐसा ही एक वाक़या 2012 में हुआ था, जब शाहिद अफरीदी ने फैन के साथ एयरपोर्ट पर मारपीट की थी.

2012 के एशिया कप का खिताब पाकिस्तान ने अपने नाम किया था. खिताब जीतने के बाद शाहिद अफरीदी पाकिस्तान लौटे और कराची एयरपोर्ट पर उनकी एक फैन के साथ हाथापाई हो गई. हालांकि अफरीदी ने बताया कि फैन ने उनकी तीन साल के बेटी को धक्का दिया था, जिसके बाद उन्होंने आपा खो दिया और एयरपोर्ट पर मौजूद फैन को थप्पड़ लगाने शुरू कर दिए थे.

अफरीदी ने बयान देते हुए कहा था, “मुझे पता है कि जो मैंने किया वह गलता था. मुझे खुद को काबू करना चाहिए था. लेकिन मैं नहीं कर सका जब मेरी बेटी को ज़मीन पर धक्का दिया गया. जब मेरी बेटी मेरी कार के पास मेरा इंतज़ार कर रही थी, उसे मेरे करीब आने की कोशिश में फैन ने धक्का दे दिया तो मैंने आपा खो दिया.

एशिया कप फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे अफरीदी 

बता दें कि 2012 के एशिया कप में पाकिस्तान ने फाइनल में बांग्लादेश को हराकर खिताब जीता था. खिताबी मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 236 रन बना सकी थी. टीम के लिए सरफराज़ अहमद ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 52 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 46 रन बनाए थे. इसके अलावा अफरीदी ने 22 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्का लगाकर 32 रन स्कोर किए थे. फिर बॉलिंग करते हुए पाकिस्तान के लिए ऐज़ाज़ चीमा ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट लिए थे. इसके अलावा गुल और अजमल ने 2-2 विकेट चटकाए थे. बाकी 1 सफलता अफरीदी को मिली थी. अफरीदी को शानदार ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था.