आज फिर शाहीन बाग जाएंगे सुप्रीम कोर्ट के वार्ताकार, निकालेंगे हल

# ## National UP

नई दिल्ली। शाहीनबाग में आज एक बार फिर वार्ताकार प्रदर्शनकारियों से बातचीत करेंगे। करीब ढाई बजे सुप्रीम कोर्ट के वकील संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन शाहीन बाग जाएंगे।

इससे पहले बुधवार को भी दोनों ने प्रदर्शनकारियों से वार्ता की थी, लेकिन कोई हल नहीं निकल सका था। बुधवार को संजय हेगड़े ने प्रदर्शनकारियों से कहा था कि प्रदर्शन करना आपका अधिकार है, लेकिन आपका अधिकार तब तक जायज है जब तक दूसरे का अधिकार प्रभावित न हो। बुधवार को साधना रामचंद्रन ने कहा था कि पहली मुलाकात अच्छी रही। सब चाहते हैं कि हम दोबारा आएं।

शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों से सुलह के आसार, संजय हेगड़े ने सुनाया आदेश

गुरुवार को एक बार फिर वार्ता होगी। अब देखना है कि आज क्या होगा। आपको बता दें कि शाहीन बाग में 15 दिसंबर से महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं।