(www.arya-tv.com) लखनऊ में इकाना स्टेडियम में होने वाले IPL के चलते आज दोपहर एक बजे से शहीद पथ की तरफ आने वाले रास्तों पर रूट डायवर्जन किया गया। ये रूट डायवर्जन मैच की समाप्ति के बाद तक लागू रहेगा। यातायात विभाग ने लोगों को असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की अपील की है।
कमता की तरफ से आने वाले वाहन: कमता चौराहे से कानपुर की तरफ जाने वाले वाहन अहिमामऊ रैम्प से न उतरकर शहीद पथ पर सीधा जाएंगे। अहिमामऊ चौराहे पर यू-टर्न लेकर कैंट/पीएचक्यू/गोमतीनगर जाने वाले वाहन प्रतिबंधित होंगे। बल्कि शहीद पथ पर सीधे जाकर मेदांता हॉस्पिटल से यू-टर्न लेकर जाएंगे।वहीं अहिमामऊ चौराहे पर दोपहर दो बजे से रात में मैच समाप्ति तक यू-टर्न प्रतिबंधित रहेगा। अहिमामऊ रैम्प से उतरकर मात्र बायीं ओर ही जा सकेंगे।
सुल्तानपुर से आने वाले वाहन: सुल्तानपुर की तरफ से आने वाले वाहन अहिमामऊ चौराहे पर न जाकर अमूल तिराहे से ही डायवर्ट होंगे। ये वाहन लूलू मॉल के पास से शहीद पथ पर चढ़ सकेंगे। सुल्तानपुर रोड से पीएचक्यू की तरफ जाने वाले वाहन एचसीएल तिराहे से पलासियो अंडरपास से पीएचक्यू नहीं जा सकेंगे। ये वाहन अहिमामऊ चौराहे से दाहिनी तरफ टर्न लेकर जाएंगे।
इधर से सिर्फ जा सकेंगे
- मलेशेमऊ चौराहे के पास जो टनल है इससे आगे पिंक बूथ, इकाना स्टेडियम और पलासियो मॉल के पास स्थित टनल दोपहर दो बजे से मैच समाप्ति तक एकल दिशा मार्ग रहेंगे। मात्र इकाना व शहीद पथ पर चढ़ने के लिए इसका उपयोग होगा।
- पीएचक्यू एवं जी-20 की तरफ के वाहन अहिमामऊ सर्विस रोड पर नहीं आ सकते बल्कि अहिमामऊ से जी-20 तिराहा वाली सर्विस लेन एकल दिशा मार्ग रहेगी, जिसका उपयोग मात्र जाने के लिए किया जायेगा। जी-20 तिराहा से स्टेडियम को जाने के लिए पीएचक्यू की तरफ न जाकर गोमतीनगर की तरफ जाकर यू-टर्न लेकर पिंक बूथ की तरफ से अन्दर जा सकेंगे।
- मैच समाप्ति के बाद समस्त वाहन अहिमामऊ एवं पलासियो अण्डरपास से होकर जा सकेंगे। ये केवल जाने के लिए होगा।
नो पार्किंग जोन
- वाटर टैंक तिराहे से पलासियो मॉल की सड़क नो पार्किंग जोन होगी । यहां पर पार्क होने वाली गाड़ियों को क्रेन से हटाकर उनके विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी। वहीं इकाना स्टेडियम व पलासियो मॉल के सामने और इकाना के सामने का रैम्प पर कोई पार्किंग नहीं करेगा।
- अहिमामऊ चौराहे पर जी-20 तिराहा एवं पीएचक्यू की सर्विस लेन नो पार्किंग जोन होगी।
- पार्किंग व्यवस्था मे समान वाहन “पहले आये पहले पाओ” नियम के तहत पार्क की जाएगी।