महिला ने युवक का अश्लील वीडियो बनाया, FIR की धमकी देकर वसूले 65 हजार रुपए

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) गोरखपुर में एक युवक संग सेक्सटॉर्शन का मामला सामने आया है। एक युवती ने उसे वीडियो कॉल किया। खुद वह न्यूड थी। अपनी बातों में उलझाकर युवक को भी न्यूड कराकर वीडियो बना लिया। फिर उससे ब्लैकमेल कर पैसे मांगने लगी। इसके बाद युवती की तरफ से युवक को एक अंजान कॉल आई। उसने खुद को पुलिसवाला बताया और FIR होने धमकी देकर डरा दिया। फिर युवक से 65 हजार वसूले लिए।

घटना रामगढ़ताल इलाके के पथरा के रहने वाले एक युवक के साथ हुई। बात यहीं खत्म नहीं हुई। युवती और उसका साथी दोबारा कॉल करके भी युवक से पैसों की डिमांड कर रहे थे। तंग आकर उसने पुलिस में शिकायत की और मदद की गुहार लगाई। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।

पहले बात हुई, फिर वीडियो कॉल
दरअसल, रामगढ़ताल इलाके के पथरा के रहने वाले युवक ने बताया, ‘कुछ दिन पहले उसके फोन पर प्रिया नाम से लड़की की कॉल किया। हालचाल लेने के बाद वॉट्सऐप नंबर लिया। बात आगे बढ़ी तो फिर वीडियो कॉल भी किया। लड़की वीडियो कॉल पर न्यूड थी और उसने युवक को बाथरुम भेजकर उसके भी कपड़े उतरा दिए। इस दौरान लड़की ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया।

फर्जी पुलिसवाला बन वसूल लिए 65 हजार रुपए
कॉल कटने के कुछ देर बाद फिर लड़की की कॉल आई। वह युवक का न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपये मांगने लगी। अगले दिन एक दूसरी कॉल आई। फोन करने वाले ने पुलिस वाला बताया। वीडियो वायरल होने और केस दर्ज होने की धमकी दी। युवक डर गया तो उसने वीडियो डिलीट करने के लिए एक यूट्यूबर का नंबर दिया।

यूट्यूबर ने इसके लिए 45 हजार रुपए वसूले। फिर फर्जी पुलिस वाले ने मामले को रफा दफा करने के लिए 20 हजार रुपए ऑनलाइन मंगा लिया। इसके बाद भी वह रुपयों की डिमांड कर रहा था। फिर परेशान युवक ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई।

प्री रिकॉर्डेड वीडियो दिखाकर देते हैं झांसा
पुलिस के मुताबिक, इस तरह की घटनाएं काफी अधिक हो रही हैं। दरअसल, वीडियो कॉल पर सामने से जो लड़की होती है, वह असल में एक प्री रिकॉर्डेड अश्लील वीडियो होता है। ​जिसे दिखाकर युवक को भी जालसाज न्यूड करा देते हैं। फिर पीड़ित को ठगने के लिए स्क्रीन रिकॉर्डर से अश्लील वीडियो बनाकर वसूली के लिए उन्हें धमकी दी जाती है।

अब तक 150 लोग हो चुके हैं शिकार
पुलिस का कहना है कि लोग इस तरह के झांसे में न आए। न ही डरकर रकम दें। सीधे उस व्यक्ति को ब्लॉक कर पुलिस या साइबर सेल को सूचित करें। साइबर सेल के मुताबिक, गोरखपुर में पिछले दो साल में अब तक 150 से ज्यादा लोग सेक्सटार्सन के शिकार हुए है। जिनमें कई महिला पुरुष और नामी लोग शामिल हैं।