सहजनवां में हुई सात लोगों की गिरफ्तारी, प्रधान की हत्या में ​थे शामिल

Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) गोरखपुर जिले के सहजनवां इलाके में प्रधान की हत्या के मामले में पुलिस ​को बड़ी कामयाबी मिली है। 12 घंटे के अंदर की पुलिस ने सात आरोपियों को ​हिरासम में ले लिया है। जानकारी के मुता​बिक सोमवार की शाम को सेेमरडाड़ी को गांव में भाजपा नेता व प्रधान जेडी रंजन की पट्टीदारों ने पीट-पीठकर हत्या कर दी ​थी।

पुलिस ने हत्यारोपियों के पास से आलाकत्ल और हत्या में प्रयुक्त लाठी भी बरामद की है। सभी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान चंद्रभूषण उर्फ चिंता, मारकंडे, नित्यानंद, सत्यानंद, शिवानंद, विनय प्रभाकर और विपिन प्रभाकर के रुप में हुई। यह सभी सेमरडाड़ी सहजनवां के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक हत्या के बाद से ही पुलिस टीम लगातार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही थी। जबकि हत्यारोपी शहर से बाहर भागने की फिराक में थे। इस बीच पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को दबोच लिया।

ये था मामला
बता दें कि प्रधान जेडी रंजन और उनके साले मिथिलेश सोमवार को पंचायत भवन में मौजूद थे। पंचायत भवन में लगाने के लिए टाइल्स आया था जो खड़ंजा पर एक किनारे रखा हुआ था। इसी बात को लेकर उनका पट्टीदार उलझ गया और फिर दो लोग उसके समर्थन में आ गए। आरोप है कि प्रधान की तीन लोगों ने लाठी डंडे से पिटाई करनी शुरू कर दी।

बीच-बचाव करने पर साले को भी उन लोगों ने पीट दिया। शोर सुनकर जब प्रधान का बेटा भी वहां पहुंचा तो मनबढ़ों ने उसे भी पीट दिया। गांव के लोगों ने मामले को शांत कराया और पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां पर मिथिलेश और प्रधान की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान प्रधान जेडी की मौत हो गई।