चमोली आपदा : सात दिन बाद जीवन की आस टूटी, लापता लोगों के मिले शव

Gorakhpur Zone UP

गोरखपुर(www.arya-tv.com) उत्तराखंड के चमोली में जल प्रलय के बाद लापता गोरखपुर के चार लोगों में से तीन के शव रविवार को मिल गए। अपनों की तलाश में पहुंचे परिजनों ने तीनों शवों की शिनाख्त कर ली है। सभी शव चमोली के रैणी गांव के पास मिले।

पोस्टमार्टम के बाद स्थानीय जिला प्रशासन परिजनों को शव सौंप देगा। शव लाने की व्यवस्था उत्तराखंड सरकार की ओर से की जा रही है। उधर, शव मिलने की सूचना के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। तीनों ही घरों में चूल्हे नहीं जले। देर रात तक लोग सांत्वना देने आते रहे।

बीते रविवार को उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से आए जल प्रलय में गोरखपुर के चार लोग लापता हो गए थे। सप्ताह भर बाद रविवार को जगतबेला क्षेत्र के गौरा खास निवासी धनुषधारी सिंह, वेद प्रकाश और सहजनवां के केशाकुरहा गांव निवासी शेषनाथ उपाध्याय का शव मिल गया। डोहरिया क्षेत्र के बुढ़ियाबारी निवासी नागेंद्र सिंह की तलाश जारी है।

जिला आपदा विशेषज्ञ गौतम गुप्ता ने बताया कि गौरा खास के निवर्तमान प्रधान की ओर से जानकारी दी गई है कि धनुषधारी सिंह और वेद प्रकाश का शव मिल गया है। उत्तराखंड में मौजूद परिजनों ने पहचान भी कर ली है। मौके पर मौजूद उत्तर प्रदेश की टीम से संपर्क करने पर भी इसकी पुष्टि हो गई है। इस सूचना के थोड़ी देर बाद ही शेषनाथ का शव मिलने की बात सामने आई। तीनों के शव चमोली जनपद के ग्राम रैणी से मिले हैं।