गंभीर बीमारी ने ली साउथ के मशहूर एक्टर ​की जान

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)  साउथ इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आई है। मोहन राज का 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया। ‘किरीदम’ में खलनायक कीरिक्कदन जोस की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता थे, उन्होंने तमिल, तेलुगू और मलयालम के कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया था। मोहनलाल की फिल्म ‘किरीदम’ में खलनायक कीरिक्कदन जोस की भूमिका निभाने के लिए प्रसिद्ध माने जाते​ है वह लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रही थे। दिग्गज अभिनेता मोहन राज का गुरुवार, 3 अक्टूबर को उनके आवास पर निधन हो गया। मोहन राज केरल के कांजीरामकुलम में अपने घर पर इलाज करा रहे थे। अभिनेता मोहन राज का निधन पार्किंसंस नाम की बीमारी की वजह से हुआ है। ये बीमारी इंसान के शरीर की गतिविधियों को नुकसान पहुंचती है और अंदर से खोखला कर देती है। इस बीमारी के दौरान मरीजों को कंपन की समस्या होती है। लक्षण आमतौर पर हर किसी के लिए अलग-अलग होते हैं। यह अक्सर शरीर के एक तरफ से शुरू होता है और फिर दूसरी तरफ होने लग जाता है। मोहन राज की हालत गंभीर होने के कारण उनका परिवार उनका इलाज घर पर ही करा रहे थे। उन्होंने अपने करियर के अंतिम समय के कुछ वक्त पहले में टेलीविजन इंडस्ट्री में भी काम किया। दिग्गज स्टार ने 1988 में मोहनलाल के साथ अपने करियर की शुरुआत की। दोनों अभिनेताओं ने ‘मूनम मुरा’ नाम की फिल्म में भी सात में काम किया ता। मोहन राज आखिरी बार ऑन-स्क्रीन 2022 में ममूटी के साथ फिल्म ‘रोर्शच’ में दिखाई दिए थे।