नन्हें-मुन्नें बच्चों ने मचाया धमाल
लखनऊ। सेण्ट जोजफ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स की सीतापुर रोड शाखा के विशाल प्रांगण में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव ध्वनि, अभिव्यक्क्ति-2018 बडे ही धूम-धाम और हर्षोल्लास के साथ शुरू हुआ। इस अवसर पर बच्चों ने एक से एक बढकर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जिसमें मुख्य रूप से योगा-सामंजस्य, गनेश स्तुति हे विनायक एंव प्लेवे बच्चों द्वारा प्रस्तुत आओ सीखें इंग्लिश-विंग्लिश, और अटल विरासत स्कूल चले हम, प्रेयर डांस आवाहृन आदि कार्यक्रम दर्शको द्वारा काफी सराहे गयेे। कक्षा एक के बच्चों द्वारा प्रस्तुत तका तका धूम धूम डांस ने जन समूह को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम के प्रथम दिन का शुभारम्भ प्री-प्राइमरी बच्चों öारा प्रस्तुत सरस्वती वन्दना माँ शारदे से एंव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद लखनऊ की प्रथम नागरिक माननीया संयुक्ता भाटिया, मेयर लखनऊ द्वारा दीप प्रज्जवलन करके किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत सेंट जोजफ समूह के प्रबन्ध निदेशक श्री अनिल अग्रवाल एंव श्रीमती नम्रता अग्रवाल जी ने पुष्प गुच्छ एंव स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए कहा कि आपकी गरिमामयी उपस्थिति विद्यालय के लिए गौरवपूर्ण विषय है। मुख्य अतिथि ने विद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि सफलता प्राप्त करने की कोई उम्र नही होती, ईमाानदारी पूर्वक किया गया हर कार्य लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक होता है।
दो दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन का समापन कृष्ण चरितम-दिव्य ध्वनि से हुआ। इस अवसर पर अनेक गणमान्य अतिथि एंव सेंट जोजफ समूह के बोर्ड आॅफ डायरेक्टर कर्नल श्री पी.के. चैधरी, राजेश अग्रवाल, सीमा अग्रवाल एंव श्रीमती अनुपम चैधरी,एंव स्कवार्डन लीडर राखी अग्रवाल सहित सभी शाखाओं के प्रधानाचार्य एंव अध्यापक-अध्यापिकंाए तथा स्थानीय लोग उपस्थिति थे। समारोह के सफल समापन पर मुख्य अतिथियों एंव उपस्थिति अभिभावको,स्थानीय निवासियों के प्रति विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अमिता सिंह जी ने कृतग्यता व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। अन्त में प्रबन्ध निदेशक श्री अनिल अग्रवाल ने इस सफल आयोजन के लिए विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को बधाई दी।