सेंसेक्स 1328 पॉइंट्स बढ़कर 55858 पर बंद, 29 स्टॉक्स बढ़त में और केवल एक गिरावट में

# ## Business

(www.arya-tv.com)बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स आज जबरदस्त तेजी में रहा। अंत में 1,328 पॉइंट्स (2.44%) बढ़कर 55,858 जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 421 अंक (2.60%) बढ़त के साथ 16,669 पर बंद हुआ।

मार्केट कैप 250 लाख करोड़ के पार

लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 250.07 लाख करोड़ रुपए रहा जो गुरुवार को 242.28 लाख करोड़ रुपए था। कल निवेशकों को 13.4 लाख करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। सेंसेक्स आज 792 अंक ऊपर 55,321 पर खुला था। इसने 56,183 का ऊपरी और 55,299 का निचला स्तर बनाया। इसके 30 में से 29 शेयर्स बढ़त में रहे। एकमात्र नेस्ले में मामूली गिरावट रही।

इंडसइंड सबसे ज्यादा बढ़ा

बढ़ने वाले प्रमुख शेयर्स में टाटा स्टील 6.33% बढ़ा। इसके बाद इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस 5-5% से ज्यादा बढ़े जबकि NTPC और टेक महिंद्रा 4-4% से ज्यादा तेजी में रहे। एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, विप्रो, TCS, पावर ग्रिड, ICICI बैंक, बजाज फिनसर्व और HCL टेक के स्टॉक 3% से अधिक तेजी में रहे।

इसी तरह से HDFC बैंक, HDFC डॉ. रेड्‌डी, एयरटेल, टाइटन अल्ट्राटेक और SBI के शेयर्स में 2% से ज्यादा की तेजी रही। मारुति, एशियन पेंट्स, सनफार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज के भी शेयर्स बढ़त में रहे। सेंसेक्स के 301 शेयर्स अपर और 296 लोअर सर्किट में रहे। इसका मतलब एक दिन में इनकी कीमतों में एक तय सीमा से ज्यादा का उतार-चढ़ाव नहीं हो सकता है।