(www.arya-tv.com) कोरोना संक्रमण के कारण साल 2020 सभी लोगों के लिए अच्छा नहीं रहा है। यह इतिहास का पहला ऐसा वर्ष होगा, जिसके खत्म होने का लोग बसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कोरोना महामारी की वजह से अब तक एक लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गवा चुके हैं। हालांकि, इन सब के बावजूद लोग अपने घरों में रहकर नए साल के स्वागत में जश्न मनाने की तैयारी कर रहे हैं।
इस बीच व्हाट्सएप और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नव वर्ष की शुभकामनाएं देने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। लोग नए साल की बधाई देने के लिए मैसेज से लेकर व्हाट्सएप स्टिकर तक का उपयोग कर रहे हैं। अगर आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को व्हाट्सएप स्टिकर के जरिए नव वर्ष की शुभकाaमनाएं देना चाहते हैं, तो हम आपको यहां स्टिकर भेजने का पूरा तरीका बताएंगे। आइए जानते हैं।
- सबसे पहले WhatsApp ओपन करें और किसी की भी चैट विंडो में जाएं।
- इसके बाद टाइपिंग एरिया में दिए गए Smiley आइकन पर क्लिक करें। यहां आपको मौजूदा स्टिकर पैक मिल जाएंगे।