फैक्ट चेकिंग पर आर्यकुल में गूगल की ट्रेनिंग

Lucknow

लखनऊ। गूगल न्यूज़ इनिशिएटिव इंडिया द्वारा 24 नवंबर दिन रविवार को सुबह 9:30 से 3:30 तक ‘फैक्ट चेकिंग और वैरिफिकेशन’ पर आर्यकुल कॉलेज आफ एजुकेशन लखनऊ में सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम में इंस्ट्रक्टर एंड ट्रेनर के रूप में प्रोफेसर नीरज खत्री जी मौजूद रहेंगे जो गूगल पर तथ्यों की जांच और सत्यापन की जानकारी देंगे। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में तरुण मित्र के सम्पादक श्री योगेन्द्र विश्वकर्मा जी, वरिष्ठ पत्रकार नावेद सिकोह समेत आर्यकुल ग्रुप आॅफ कॉलेज के डायरेक्टर श्री सशक्त सिंह जी भी मौजूद रहेंगे।

कार्यक्रम का समय— सुबह 9:30 से दोपहर :3:30 तक
कार्यक्रम की तारीख— 24 नवंबर 2019
कार्यक्रम स्थल — सेमिनार हाल, आर्यकुल ग्रुप आॅफ कॉलेज, सीआरपीएफ कैंप, नटकुर, लखनऊ।
संपर्क— रजिस्ट्रार श्री सुदेश तिवारी 9005092460