लखनऊ। बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेजज में सेल्फी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । इस प्रतियोगिता में कॉलेज के सभी विभाग के छात्र -छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। सेल्फी प्रतियोगिता को तीन वर्ग में विभाजित किया गया था। जिसमें सोलो सेल्फी, डूएट सेल्फी और ग्रुप सेल्फी थी।

छात्र-छात्राओं ने अपने हुनर का प्रदर्शन दिखाते हुए अलग-अलग रचनात्मक तरीके से सेल्फी ली। वहीं कुछ छात्र-छात्राओं ने अपनी सेल्फी के जरिये सामाजिक सन्देश भी देना चाहा। जहाँ एक तरफ बी. कॉम की सौम्या चौरसिया ने शिव-पार्वती के अटूट प्रेम को अपनी सेल्फी के जरिये दर्शाया तो वहीं दूसरी तरफ पत्रकारिता के छात्र-छात्राओं ने सत्यमेव जयते का सन्देश देते हुए सेल्फी ली।

कॉलेज प्रांगण में तीन अलग-अलग जगह पर सोलो सेल्फी ,डूएट सेल्फी और ग्रुप सेल्फी प्वाइंट बनाए गये थे, जिसमें छात्र-छात्राओं को सेल्फी लेनी थी। कॉलेज के प्रबंध निदेशक सशक्त सिंह ने इस मौके पर कहा कि आज की पीढ़ी अपने आप को डिजिटल माध्यम से ज्यादा जोड़े हुए है। ये काफी हद तक अच्छा है इससे उन्हें अपना हुनर दिखाने का अवसर मिलता है।

पीएम से लेकर आम जनता तक इसका उपयोग कर रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि डिजिटल माध्यम कलात्मकता और आवश्यक उपस्थित विकसित करने का स्थान रखता है इसी को ध्यान में रखकर सेल्फी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

सेल्फी प्रतियोगिता ,सोलो कैटेगरी में फार्मेसी से अनुराग प्रताप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं एजुकेशन से सौम्या चौरसिया विजयी रहीं। वहीं डुएट कैटेगरी में फार्मेसी से सोनाली और प्रियांशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और एजुकेशन से अंचल यादव और नेहा सिंह ने बाजी मारी। वहीं अगर ग्रुप सेल्फी की बात करें तो एजुकेशन की सौम्या और उनके ग्रुप ने शानदार सेल्फी लेकर पहला स्थान प्राप्त किया और आर्यन और उनके ग्रुप को दूसरा स्थान मिला ।

सेल्फी प्रतियोगिता के दौरान कॉलेज के प्रबंध निदेशक सशक्त सिंह के साथ रजिस्ट्रार सुदेश तिवारी, डॉ. स्नेहा सिंह ,आकांक्षा श्रीवास्तव ,विनीता दुबे ,आरती भट्ट , कंचनलता गुप्ता , रश्मी सागर ,वर्तनी श्रीवास्तव प्रणव पाण्डेय संग सभी विभाग के शिक्षकगण मौजूद रहे।




