पहलगाम आतंकी हमले पर सामने आया सीमा हैदर का रिएक्शन, जानें क्या बोलीं?

# ## National

 जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देश भर में गुस्सा हैं. इसी बीच पहलगाम मामले को लेकर पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर का भी पहला रिएक्शन सामने आया है. यह बयान सीमा के वकील एपी सिंह के जरिए सामने आया है, उन्होंने बताया है कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सीमा ने दुःख व्यक्त किया है, उन्होंने कहा है कि आज भी ऐसी घटनाएं हो रहीं, यह बहुत दुःख की बात है.

सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने बताया कि सीमा ने अपनी बेटी की बीमारी के बावजूद, अस्पताल में होने के बावजूद इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. वकील एपी सिंह ने कहा कि अभी भी ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता है कि जिसमें निहत्थे और पर्यटकों को हत्या की गई.

नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से आईं सीमा हैदर इस समय उत्तर प्रदेश स्थित रबूपुरा में रहने वाले सचिन मीणा के साथ शादी के बाद रह रही हैं. वहीं पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को उनके देश वापस जाने का आदेश दिया है. इसी बीच सीमा को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या वह पाकिस्तान वापस जाएंगी या नहीं. इस मामले पर वकील एपी सिंह ने कहा कि सीमा के सारे कागजात, भारत सरकार, गृह मंत्रालय , एटीएस के पास जमा है. इस मामले पर जांच हो रही है और देश की राष्ट्रपति के पास उनकी याचिका लंबित है.

बता दें कि 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले ने देश को झकझोर दिया. इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है, इस हमले में 28 लोगों की मौत हुई. मोदी सरकार ने इस हमले के बाद सिंधु जल संधि को खत्म करने का निर्णय लिया, जिससे पाकिस्तान में जल संकट बढ़ सकता है.