पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद मोदी सरकार ने भारत में रहे पाकिस्तानी नागरिकों को अपने देश पाकिस्तान वापस जाने के लिए कह दिया है. इसी बीच पाकिस्तान से अवैध तरीक से भारत में एंट्री करने वाली सीमा हैदर को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं और उन्हें भी पाकिस्तान भेजने की आवाज उठ रही है. इसी बीच सोशल मीडिया पर सीमा हैदर की पाकिस्तान आर्मी वाली ड्रेस के साथ फोटो वायरल हो रही है, जिसमें कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें पाकिस्तान आर्मी की कैप्टन होने का दावा कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं सीमा हैदर की इन तस्वीरों के लेकर अभी किसी भी तरह की सच्चाई सामने नहीं आई हैं. क्योंकि पहली बार में साफ दिख रहा है कि सीमा हैदर की पाकिस्तान आर्मी वाली फोटो एआई से जनरेट लग रही हैं. हालांकि भारत सरकार या पाकिस्तान की तरफ से इन तस्वीरों के लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है, यह एक तरह से अभी सोशल मीडिया पर ही वायरल है.
सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने सीमा हैदर को पहलगाम हमले से जोड़ने पर भी बयान दिया है. वकील एपी सिंह ने कहा, “जब वह पाकिस्तान में थी, तब उसका तलाक हो गया था. अपने पिता की मृत्यु के बाद, उसकी दोस्ती सचिन से हुई. नेपाल में उन्होंने सनातन धर्म के अनुसार विवाह किया. भारत आने के बाद, उसने कानूनी रूप से सनातन धर्म अपनाया और फिर सभी रीति-रिवाजों का पालन करते हुए विवाह किया. उनकी बेटी का नाम मीरा है, उसके दस्तावेज ATS के पास हैं. सीमा कभी भी अपने ससुराल और अस्पताल के अलावा कहीं और नहीं गई. उसे पहलगाम की घटना से जोड़ना गलत है.”
भारत कब आई थी सीमा हैदर
बता दें कि पाकिस्तान की सीमा हैदर 13 मई 2023 को अवैध रूप से नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हुई थी. वह अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से पहले दुबई, फिर नेपाल से भारत आई थीं. इसके बाद भारत में एंट्री लेने के बाद वह उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के रबूपुरा इलाके में अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ शादी के बाद रहने लगी.