वाराणसी(www.arya-tv.com) पति पत्नी का रिश्ता प्रेम और विश्वास की डोर से बंधा होता है। इसके साथ ही बाप और बेटी का रिश्ता भी अनमोल होता। बेटियां हमेशा पिता की लाडली होती है, लेकिन कभी-कभी कुछ इन रिश्तों को शर्मसार कर देते हैं।
ऐसा ही एक मामला जिले के शिवपुर थाना क्षेत्र से प्रकाश में आया है। जहां एक कलयुगी सौतेला बाप अपनी बेटी की शादी के लिए रखे नकदी और आभूषण लेकर रफू चक्कर हो गया। पीड़िता के अनुसार पूरी घटना रविवार देर रात की है। इस बाबत पत्नी ने धोखाधड़ी और विश्वास हनन का मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। दरअसल, कांशीराम आवास में रहने वाली कमरजहां बर्तन मांज कर अपने परिवार का पालन- पोषण करती है। पीड़िता ने बताया, करीब 12 वर्ष पूर्व उसके पहले पति की मृत्यु हो गई थी। कुछ समय बाद उसकी मुलाकात मुजफ्फरनगर निवासी मोहम्मद अहसान से हुई। इसके बाद दोनों ने निकाह कर लिया। शादी के बाद अहसान का व्यवहार कुछ दिनों तक ठीक रहा।