पुनीत राजकुमार को देखकर फूट फूट कर रोयीं बेटियां, कन्नड़ अभिनेता को देखने वाले हुये भावुक

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) पुनीत को देखकर फूट-फूट कर रोने लगी बेटियां कन्नड़ फिल्म पुनीत राजकुमार अब इस दुनिया में नहीं रहे। आपको बता दें कि उनके निधन के करीब 2 दिन बाद आज यानी 31 अक्टूबर को उनका अंतिम संस्कार किया गया। अभिनेता की एक बेटी बंदिता जो कि अमेरिका में रह रही थी।

और इसी के चलते शनिवार देर शाम अपने घर पहुंची और उसके इंतजार के चलते ही अंतिम संस्कार में देरी हो गई थी।मिली जानकारी के तहत बंदिता को दिल्ली से बेंगलुरु तक पहुंचाने के लिए स्टेट अथॉरिटी ने एक स्पेशल विमान की व्यवस्था की है। और इसी के चलते आज सुबह 9:00 बजे पुनीत राजकुमार का अंतिम संस्कार किया गया।

आप को बता दें कि अब सोशल मीडिया पर अंतिम संस्कार की कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। यह फोटोस और वीडियोस हर किसी को काफी भावुक कर रहे हैं। मिली जानकारी के तहत पुनीत राजकुमार की पत्नी और बेटियों की हालत बहुत खराब होती जा रही है। पत्नी और दो बेटियों को छोड़ गए हैं एक बार पुनीत राजपूत ने बताया था कि वह अपनी शादी की बात घर वालों के सामने करते थे।