बरेली (www.arya-tv.com) फतेहगंज पश्चिमी। सोमवार देर रात से फास्टैग जरूरी होने के चलते नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा पर इस लगवाने के लिए वाहन चालकों की भीड़ रही। वहीं जाम की आशंका से निपटने के लिए प्लाजा पर सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई।
बिना फास्टैग लगे वाहनों को गुजारने के लिए एक-एक लेन की सुविधा तो दी गई है, मगर ऐसे वाहनों से दोगुना टोल वसूल जाना है। ऐसे में इन लेन के कैश काउंटर पर भीड़ रहने के चलते बिना फास्टैग वाले वाहनों के अन्य लेन में घुसने की आशंका बढ़ गई है। इस स्थिति से निपटने के लिए गार्डों की संख्या में बढ़ोतरी की गई।
टोल प्लाजा प्रभारी श्यामवीर सिंह ने बताया कि नई गाइड लाइन का पालन कराने के लिए 10 गार्ड बढ़ाए गए हैं। यह गार्ड बूथ से करीब 30 मीटर पहले ही वाहनों को रोककर सही लाइन में जाने के लिए कहेंगे। वहीं फास्टैग लगा रही एजेंसियों के कैनोपी पर सोमवार को वाहन चालकों की भीड़ रही। इस दिन करीब 250 वाहनों पर फास्टैग लगाए गए। अन्य दिनों के मुकाबले यह संख्या कई गुना ज्यादा थी। कई एजेंसी निशुल्क फास्टैग लगा रही हैं।