दिल्ली के लालकिला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार देर शाम को हुए विस्फोट के बाद पूरे प्रदेश की पुलिस हाई अलर्ट पर है। राजधानी लखनऊ में कमिश्नरेट पुलिस, सुरक्षा एजेंसियों, बीडीएस, डाग स्क्वायड ने देर शाम से चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस ने रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, मेट्रो स्टेशनों, रेस्टोरेंट्स और माल जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में बम निरोधक दस्ते और डाग स्क्वाड की मदद से सघन चेकिंग अभियान चलाया। हजरतगंज, चारबाग, गोमतीनगर, आलमबाग, दुबग्गा, महानगर और अलीगंज जैसे संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल को तैनात किया गया है। चारबाग रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ ने यात्रियों के सामान की बारीकी से जांच की, वहीं आलमबाग बस अड्डे पर हर बस की डिक्की खुलवाकर तलाशी ली गई। विधानभवन के बाहर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यहां प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति और वाहन की जांच के बाद ही अंदर जाने की अनुमति दी गई।
हजरतगंज चौराहे पर पुलिस मुस्तैद
रात 8 बजे हजरतगंज चौराहा के आसपास की दुकानों के बाहर खड़ी गाड़ियों की चेकिंग हुई। विस्फोट होने के बाद हजरतंगज चौराहे पर पुलिस बल तैनात हो गया था। एक-एक गाड़ियों की डिक्क की चेकिंग, चालक से पूछताछ समेत अन्य बिंदु पर जांच की गई। इसके बाद एडीसीपी मध्य जितेंद्र दुबे, एसीपी हजरतगंज विकास जायसावल, इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने डाग स्क्वायड के साथ सभी रेस्टोरेंट के बाहर सामान की चेकिंग की। सहारा मॉल व अन्य बडे़ व्यापारिक संस्थानों की भी चेकिंग की गई। साथ ही लोगों से चर्चा कर संदिग्ध लगने पर सूचना देने के लिए भी कहा।
