समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), गुरुवार 3 जुलाई को आजमगढ़ (Azamgarh) में हैं. इस दौरान उनके कार्यक्रम में सुरक्षा चूक का मामला सामने आया है. एक युवक उनके कार्यक्रम के मंच के पास पहुंच गया. हालांकि पुलिसकर्मियों ने तत्काल युवक को रोका और हिरासत में लिया. इस मामले के बाद सपा ने प्रशासन पर आरोप लगाए हैं.
अखिलेश के कार्यक्रम में पहुंचा एक युवक सभी सुरक्षा घेरों को तोड़ते हुए मंच के करीब पहुंचा. इस पर सपा के लोगों ने कहा कि ये अच्छे कार्यक्रम को खराब करने की प्रशासन की साजिश है. जब युवक सुरक्षाघेरों को तोड़ते हुए मंच की ओर पहुंच रहा था, तब अखिलेश अपने अन्य नेताओं के साथ मंच पर मौजूद थे.
5 मिनट की मशक्कत बाद हटा युवक
सिक्योरिटी ने कड़ी मशक्कत के बाद 5 मिनट के बाद युवक को बाहर निकाला. समाचार लिखे जाने तक इस मामले में स्थानीय प्रशासन और पुलिस का पक्ष नहीं मिल सका था.
युवक को जब पुलिस ने रोका उसके बाद आजमगढ़ के सपा नेता मौके पर पहुंचे. उन्होंने पुलिसकर्मियों से कुछ बात की और फिर वापस चले गए. दरअसल, अखिलेश यादव, आजमगढ़ में अपने दफ्तर और घर के गृह प्रवेश के लिए पहुंचे है.
अखिलेश का हुआ विरोध
उधर, सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी के नए आवास और कार्यालय परिसर के उद्घाटन से पहले ब्राह्मण महासभा और विश्व हिंदू महासंघ के सदस्यों ने अपने घरों पर काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा ने कहा कि अखिलेश यादव इटावा को अपना घर और आजमगढ़ को अपना दिल कहते हैं, लेकिन यह महज दिखावा है.’
बता दें, आजमगढ़ समाजवादी पार्टी का मजबूत गढ़ है जिले की सभी 10 विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी का कब्जा है जबकि जिले के दो सांसद भी समाजवादी पार्टी से हैं.