(www.arya-tv.com) दक्षिण चीन सागर पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे चीन को अमेरिका ने माकूल जवाब देने की तैयारी कर ली है। अमेरिकी नेवी का सबसे खतरनाक और एडवांस्ड वॉरशिप निमित्ज (USS Nimitz) मिडल-ईस्ट से निकालकर साउथ चाइना सी की तरफ रवाना कर दिया गया है। पेंटागन ने इसकी पुष्टि की है। निमित्ज से पहले इस इलाके में थियोडोर रूजवेल्ट वॉरशिप तैनात है। दक्षिण चीन सागर में ताइवान समेत बाकी देशों को चीन धमकाने की कोशिश कर रहा है। हाल के दिनों में कई बार उसके फाइटर जेट्स ताइवान के करीब उड़ान भर चुके हैं। अमेरिका ने साफ कर दिया है कि ताइवान की हिफाजत जरूर की जाएगी।
ईरान से तनाव के चलते ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन ने निमित्ज को अरब सागर में तैनात किया था। बाइडेन ने सत्ता संभालते ही इसे दक्षिण चीन सागर भेज दिया। बाइडेन का यह फैसला साफ तौर पर चीन के लिए सख्ती और ईरान की तरफ नरमी का संकेत है। उनका प्रशासन ईरान के साथ उस एटमी डील को फिर लागू करने की तैयारी में है जिसे ट्रम्प ने रद्द कर दिया था। यानी यहां तनाव कम होगा। वहीं, चीन के खिलाफ एक साथ दो एडवांस्ड वॉरशिप तैनात करके बाइडेन ने साफ कर दिया है कि उसकी दबाव की हर चाल का जवाब दिया जाएगा।