दिल्ली में मंगलवार (25 मार्च) को इस मौसम का अब तक का सबसे गर्म दिन रहा. राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.6 डिग्री अधिक है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार अधिकतम तापमान सामान्य से 1.1 डिग्री अधिक रहा. रिज स्थित निगरानी स्टेशन ने अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य से 4.9 डिग्री अधिक है.
आईएमडी ने कहा कि दिन के दौरान आर्द्रता का स्तर 22 प्रतिशत से 59 प्रतिशत के बीच रहा.दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत तापमान से 1.3 डिग्री कम है.
गर्मी को लेकर क्या है मौसम विभाग का अनुमान?
मौसम विभाग ने बुधवार को आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है, अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है, जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. बुधवार को दिन के समय तापमान में और ज्यादा बढ़ोतरी की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक 27 से 29 मार्च के दौरान दिन के समय दिल्ली में तेज हवाएं चलेंगे. इसका सीधा असर तापमान पर पड़ेगा. 30 और 31 मार्च को तापमान में आंशिक तौर पर कमी आने के संकेत हैं. हालांकि, अप्रैल के पहले सप्ताह में दिल्ली में तापमान चरम पर पहुंचने का पूर्वानुमान है. फिलहाल, तेज हवाओं की वजह से कुछ राहत मिलने की संभावना है. इसके बावजूद तापमान 35 से 36 डिग्री के बीच बना रहेगा.
AQI फिर खराब
इस बीच, दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शाम 4 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 234 था. दिल्ली के लिए चेतावनी प्रणाली ने बुधवार से शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार की भविष्यवाणी की है और कहा है कि यह ‘मध्यम’ श्रेणी में पहुंच जाएगी, जहां अगले दो दिनों तक इसके बने रहने की संभावना है. 0 से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है.