Panchayat 4 में सचिव जी को किस करने से रिंकी ने कर दिया था मना, बोलीं- अनकम्फर्टेबल फील हुआ

# ## Fashion/ Entertainment

पंचायत 4 इन दिनों जबरदस्त चर्चा में हैं. शो की स्टोरीलाइन को फैंस ने बहुत पसंद किया. पंचायत 4 को आप प्राइम वीडियोज पर देख सकते हैं. शो का पांचवां सीजन भी आएगा. फैंस 5वें सीजन को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं. इस सीजन में रिंकी (सांविका) और सचिव जी (जितेंद्र) के बीच में रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिली.

सांविका और जितेंद्र की केमिस्ट्री को पसंद किया गया. लेकिन क्या आपको पता है कि सांविका ने जितेंद्र को किस करने से मना कर दिया था.

सांविका ने कर दिया था किसिंग सीन से इंकार

सांविका ने बताया कि जब शुरू में उन्हें स्क्रिप्ट सुनाई गई तो उसमें किस का जिक्र नहीं था. लेकिन बाद में डायरेक्टर अक्षत ने उन्हें सचिव जी और रिंकी के बीच में किसिंग सीन के बारे में बताया. डायरेक्टर ने बताया कि वो किस का प्लान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये सीन काफी अलग था जिसमें कार में बैठने के बाद एक किस सीन भी शामिल था. एक्ट्रेस ने डायरेक्टर से कहा कि उन्हें सोचने के लिए दो दिन का समय दें.

सांविका ने ये भी कहा कि पंचायत की ऑडियंस फैमिली वाली है. ऑडियंस किसिंग सीन पर कैसे रिएक्ट करेगी. वो खुद भी इस सीन को लेकर कम्फर्टेबल नहीं थी. इसीलिए उन्होंने किस करने से मना कर दिया था.

एक्ट्रेस ने बताया कि शूटिंग के दौरान पंचायत के मेकर्स ने किसिंग सीन को हटाकर उसकी जगह टैंक वाला सीन जोड़ दिया था. उन्होंने बताया कि मेकर्स ने कहा था कि वे किसिंग सीन को अश्लील तरीके से शूट नहीं करेंगे. सांविका ने ये भी बताया कि शूटिंग के दौरान उन्हें थोड़ा अजीब और असहज महसूस हुआ.

इसके अलावा सांविका ने जितेंद्र की तारीफ की और कहा कि वो अच्छे इंसान हैं. उन्होंने कम्फर्टेबल फील करवाया. सांविका ने किसिंग सीन को लेकर फैमिली रिएक्शन पर कहा कि अभी उनकी फैमिली से इस बारे में कोई बात नहीं हुई. हालांकि, सांविका ने कहा कि उनकी फैमिली ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया है और वो खुश हैं कि मैं पंचायत का हिस्सा हूं.