S.D.M. सरोजनी नगर ने सरकारी भूमि पर बुआई का संज्ञान लिया

# ## Lucknow
  • S.D.M. ने सरकारी भूमि पर बुआई का संज्ञान लिया
  • कानूनगो ​को दिया जांच के आदेश
  • पहले जुताई फिर बुआई कर सरकारी जमीन को कब्जा करने की कोशिश
  • रोड की है करोड़ों की जमीन,पूर्व लेखपाल ने मुख्यमंत्री की शिकायत पर भी सिर्फ रिर्पोट लगाकर मामला दबा दिया
  • 26 जून को वर्तमान लेखपाल फोन करने पर एक बार आये और फिर यह कहकर मामला टाल दिया कि कोई मौके पर मौजूद नहीं था
  • 27 जून को पुन:लेखपाल धर्मेन्द्र को अवगत कराया गया,फिर आने के लिए कहा,उसके बाद मोबाइल नहीं उठाया

(www.arya-tv.com)बिजनौर में सरकारी भूमि पर बुआई की सूचना पर S.D.M. सरोजनी नगर ने तत्काल संज्ञान लिया
एस.डी.एम.सरोजनीनगर प्रफुल्ल त्रिपाठी द्वारा बिजनौर स्थित सीआरपीएफ से सटी सरकारी भूमि पर बुआई की सूचना मिलते ही तत्काल कार्यवाही के लिए कानूनगो को सख्त आदेश दिये।

मामला CRPF से सटी सरकारी भूमि का है जहां पर लॉकडॉउन के समय मौका पाकर वहां पर लगे पेड़ों को चोरी से काट कर फेंक दिया गया था। इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय निवासी नरेन्द्र प्रताप द्वारा उस समय के लेखपाल श्रीकृष्ण को दी गयी थी। साथ ही मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की गयी थी। परंतु लेखपाल महोदय द्वारा यह रिर्पोट लगाकर मामले को इतिश्री कर दिया गया। अब पुन: खेत कब्जेदार द्वारा सरकारी भूमि को जुताई कराकर आज से बुआई का कार्य खुलेआम किया जा रहा है। जिसकी सूचना लेखपाल धर्मेन्द्र को दी गयी पहले तो उन्होंने वहां पहुचने की बात की परन्तु फिर फोन उठाना बंद कर दिया।

इसके बाद जैसे की एसडीएम श्री त्रिपाठी को सूचना मिली उन्होंने कानूनगो को तत्काल मौके पर पहुंचने और सरकारी भूमि को कब्जे से मुक्त कराने का आदेश दिया। अब देखना है कि लेखपाल कानूनगो का फोन उठाते हैं या नहीं।