(www.arya-tv.com) प्रयागराज. उत्तर प्रदेश की बहुचर्चित एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके सफाईकर्मी पति आलोक कुमार के बीच चल रहे तलाक के मामले की सुनवाई टल गई. प्रयागराज की जिला अदालत की फैमिली कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन वकीलों की हड़ताल की वजह से तलाक के केस में सुनवाई नहीं हो पाई. वहीं ज्योति मोर्य और आलोक दोनों ही कोर्ट में पेश नहीं हुए थे.
प्रयागराज की जिला अदालत के कुटुंब न्यायालय में गुरुवार को चर्चित एसडीएम ज्योति मोर्य और उनके पति आलोक कुमार के बीच चल रहे तलाक के मामले की सुनवाई होनी थी,जो कि वकीलों की हड़ताल की वजह से नहीं हो सकी. ज्योति और आलोक दोनों अदालत में भी पेश नहीं हुए. उनके वकीलों ने कोर्ट में हाजिरी माफी लगाई है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 6 दिसंबर को होनी है
एसडीएम ज्योति मोर्य और उनके पति आलोक के बीच तलाक का केस चल रहा है. मामले की पिछली सुनवाई में भी दोनों उपस्थित नहीं हुए थे. बीते दिनों पति आलोक ने ज्योति मोर्य पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोपों को वापस ले लिया है. इस वजह से अब उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों के बीच समझौता हो सकता है. जल्द ही ज्योति मोर्य के तलाक का केस वापस लेने के कयास लगाए जा रहे हैं.