देहरादून में दर्दनाक हादसा: स्कॉर्पियो ने मारी स्कूटी को टक्कर, ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की मौत

# ## National

देहरादून जिले के छिद्दरवाला क्षेत्र में रविवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई. देहरादून से हरिद्वार की ओर जा रही एक स्कॉर्पियो ने हाईवे पर आगे चल रही स्कूटी को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी सवार युवक उछलकर सामने चल रहे ट्रक की चपेट में आ गए.

हादसा छिद्दरवाला के पेट्रोल पंप के पास हुआ जहां ट्रक, स्कॉर्पियो और स्कूटी तीनों ही एक ही दिशा में जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कॉर्पियो की टक्कर से स्कूटी सवार युवक असंतुलित होकर सड़क पर गिर गए और पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. हादसे के बाद एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया.

घटना की सूचना मिलते ही रायवाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची. प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती ने बताया कि दोनों युवकों की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.

प्रभारी निरीक्षक ने यह भी बताया कि हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया है. वाहन की पहचान कर ली गई है और फरार चालक की तलाश की जा रही है.

हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा. स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर ट्रैफिक को नियंत्रित करने में पुलिस की मदद की. यह हादसा एक बार फिर हाईवे पर तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के खतरों को उजागर करता है. पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है देहरादून में दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही है