(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. सभी जिलों में पारा गिर रहा है और शीतलहर भी चल रही है. लोगों का बाहर आना-जाना मुश्किल हो रहा है. जालौन में भीषण शीतलहर को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. जिला कलेक्टर के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने स्कूलों में बच्चों के अवकाश की घोषणा कर दी है. कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक के स्कूलों की आगामी 31 दिसंबर तक छुट्टी रहेगी.
नया साल आने से पहले ठंड का जोरदार असर देखने को मिल रहा है. सुबह-सुबह निकलने वाले लोगों को ठंड में ठिठुरना पड़ रहा है. साथ ही स्कूल जाने वाले बच्चों का भी यही हाल है. सुबह कोहरा पड़ने की वजह से धूप देरी से निकल रही है. उत्तरप्रदेश में शीतलहर की वजह से बच्चों के स्कूल की टाइमिंग में बदलाव कर दिया गया है. इसके साथ ही जालौन जिले में कलेक्टर के आदेश पर बीएसए ने कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है.
31 दिसंबर तक अवकाश
आदेश के तहत जालौन जिले में कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक के बच्चों के अवकाश घोषित किये गए हैं. 26 दिसंबर मंगलवार से लेकर 31 दिसंबर रविवार तक स्कूलों की छुट्टी रहेगी. इस दौरान सरकारी, अर्द्धसरकारी और प्राइवेट स्कूलों में शिक्षण कार्य नहीं होगा. हालांकि शिक्षक स्कूल आकर विभागीय काम करेंगे.
कोहरे का कहर
जालौन जिले में शीतलहर के साथ ही घना कोहरा भी छा रहा है. प्रदेश में उत्तर पश्चिमी हवा चल रही है. जिसकी वजह से कंपकपी मौसम बना हुआ है. राज्य के अधिकांस हिस्सों में कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है. इस कारण सड़क हादसों की खबरें सामने आ रही हैं. यहां गहरी धुंध छाने के कारण दृश्यता पांच मीटर से भी कम दर्ज की गई है. मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल यह सिलसिला जारी रहेगा.