राजधानी लखनऊ में सोमवार को बड़ा हादसा टल गया है। समता मूलक चौराहे के पास सोमवार सुबह करीब 6.45 पर महाराजा अग्रसेन स्कूल की छात्रों से भरी वैन रोडबेज बस सरकारी बस से टकरा गई।
इस दौरान कई बच्चों को चोटे आईं। बच्चों को सिविल हॉस्पिटल इलाज के लिए भेजा गया है। बच्चों के सर फट गए हैं। वह बहुत डरे हुए हैं। स्कूल प्रशासन समेत बच्चों के परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है।
बताया जा रहा है कि स्कूल वैन उल्टी दिशा से आ रही थी, जिससे वह बस से टकरा गई। इस टक्कर के बाद बच्चों को लहूलुहान छोड़ दोनों बसों के ड्राइवर मौके पर भाग निकले।
मौक पर पहुंची उम्मीद संस्था के कार्यकर्ताओं ने बच्चों को बाहर निकाला और फिर बाइक पर बैठाकर सिविल हॉस्पिटल ले गए। ज्यादातर बच्चों के सिर फट गए हैं । एक बच्ची को बहुत ज्यादा चोट आई है उसे शुगर भी है। संस्था के मुताबिक स्कूल प्रशासन को फ़ोन किया तो उन्होंने आने से मना कर दिया। फिलहाल सभी बच्चे सुरक्षित हैं।