वाराणसी के शिवपुर थाना अंतर्गत 12वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना ने पूरे जनपद में मानो हड़कंप मचा दिया हो. पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर जिस विद्यालय में छात्र पढ़ता था उसी विद्यालय के प्रबंधक के पुत्र ने अपने साथी संग मिलकर उसकी गोली मारकर हत्या की है. फिलहाल इस मामले में शिवपुर थाना अंतर्गत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
कैलाश चंद वर्मा वाराणसी सिंधोरा क्षेत्र में रहते हैं. उनका पुत्र हेमंत कुमार सिंह वाराणसी के ही एक निजी विद्यालय में 12वीं का छात्र रहा. 22 अप्रैल के दिन उनके पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. निकटतम शिवपुर थाने में दी गई तहरीर के अनुसार कॉलेज के प्रबंधक राज विजेंद्र सिंह के पुत्र रवि ने फोन करके छात्र को बुलाया था. इसके बाद वह अपने साथियों संग मिलकर बेटे को गोली मार दी.
3 लोगों पर मुकदमा दर्ज
वहां मौजूद लोगों की मदद से छात्र को BHU के ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसने मृत घोषित कर दिया. फिलहाल इस मामले में दी गई तहरीर के आधार पर रवि सहित कुल 3 लोगों के खिलाफ शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं बेटे की मौत के बाद परिजन बेसुध दिखाई दे रहे हैं. छात्र के पिता कचहरी परिसर में अधिवक्ता है.