(www.arya-tv.com)पटना. एक स्कूल में कई सालों बाद पूर्व छात्र अपने पुराने यारों से मिलकर भावुक हो गए और खूब मस्ती भी की. बिहार के दानापुर के ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे सीनियर सेकेंडरी स्कूल खगौल में पहली बार एल्युमिनाई मीट का आयोजन किया गया. इसमें 1955 बैच के एल्युमिनाई जगन्नाथ चटर्जी से लेकर 2023 तक के पासआउट छात्र शामिल हुए. सभी पूर्व छात्रों ने मिलकर स्कूल के दिनों की यादें ताजा की.
बिहार के दानापुर में ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे सीनियर सेकेंडरी स्कूल खगौल में प्रथम एल्युमिनाई मीट-2023 का आयोजन किया गया. इसमें पूर्व छात्रों ने दोस्तों से मिलकर पुरानी यादों को दोबारा ताजा किया और खूब मस्ती की. 134 सालों के इतिहास में पहली बार पूर्व छात्र मिले थे. इसमें वरिष्ठ एल्युमिनाई 1955 बैच के जगन्नाथ चटर्जी से लेकर 2023 तक के छात्र शामिल हुए थे. सभी सहपाठी एक-दूसरे से गले मिले. सभी ने स्कूल में पहुंचते ही पहले गौर से निहारा और फिर दिमाग पर जोर डालकर एक-दूसरे को पहचानने की कोशिश की.
कई साल गुजर जाने के बाद सभी एक-दूसरे से मिलकर भावुक हो गए. उसके बाद छात्र जीवन की यादों को ताजा करने का सिलसिला शुरू हो गया. इस मौके पर पूर्व छात्रों ने लिखित स्मारिका का विमोचन करते हुए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. जिसमें पूर्व छात्रों ने संगीत के साथ नवाब आलम और अमरजीत शर्मा का निर्देशित नाटक ‘बापू की हत्या हजारवी बार’ भी प्रस्तुत किया. कलाकारों में नबाब आलम, सोनू कुमार, रजत कुमार, अमरजीत शर्मा ने अपने अभिनय से लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया. दिनभर चले कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गईं. इस दौरान सभी ने खूब मस्ती की.
प्रथम एल्युमिनाई मीट-2023 के अवसर पर मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक जयंत चौधरी ने बताया कि रेलवे स्कूल 134 वर्ष के स्वर्णिम काल में विद्यालय ने कई विभूतियों को उत्पन्न किया है. जो भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी प्रतिभा का डंका बजा रहे हैं. इस मौके पर सभी अपने पुराने मित्रों से मिलकर अपनी भावनाओं को उजागर करने का भरपूर फायदा उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन के लिए कोर कमेटी सहित विद्यालय परिवार को धन्यवाद देता हूं.