(www.arya-tv.com) स्कूली बच्चे ठंड बढ़ने के साथ ही छुट्टियों की घोषणा का भी इंतजार करने लग जाते हैं. इन दिनों कई राज्यों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. साथ ही बारिश होने का अनुमान भी जताया जा रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार ने स्कूलों में 14 जनवरी 2024 तक छुट्टी का आदेश दिया है. हालांकि कई जिलों में छुट्टियों की घोषणा डीएम अपने हिसाब से भी करते हैं.
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर और घने कोहरे के बीच 12वीं तक के सभी बोर्ड से संबद्ध स्कूलों को 6 जनवरी, 2024 तक बंद रखने का आदेश दिया गया है (UP School Holiday). प्रयागराज में जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने यह आदेश जारी किया. यह फैसला स्टूडेंट्स की सुरक्षा और सेहत को ध्यान में रखकर लिया गया है.
राज्य में छाया घना कोहरा
उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में ठंडी हवाओं के साथ ही सुबह-शाम घना कोहरा भी छाया हुआ है. कई जिलों में तो दिनभर धूप निकली ही नहीं. ऐसे में बच्चों के लिए स्कूल पहुंचना किसी आफत से कम नहीं है. यह उनकी सेहत और सुरक्षा, दोनों के साथ खिलवाड़ है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, 4 व 5 जनवरी, 2024 को यूपी के कई जिलों में बारिश भी हो सकती है.
फिलहाल राहत के आसार नहीं
यूपी मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2-3 दिनों तक ठंड से कोई राहत मिलने के आसार नहीं हैं (UP Weather Today). कुछ जिलों में छुट्टी के आदेश के बावजूद बच्चे स्कूल जाते हुए नजर आ रहे थे. अगर कोई स्कूल डीएम के आदेश को अनदेखा करता हुआ नजर आएगा तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा सकता है.
यूनिफॉर्म से मिलेगी छूट
लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार ने स्कूली बच्चों के लिए एक आदेश जारी किया है. इसके मुताबिक, कक्षा 1 से 8वीं तक के स्टूडेंट्स की छुट्टी रहेगी और कक्षा 9वीं से 12वीं तक की क्लासेस का संचालन सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा. इसके साथ ही छात्रों की यूनिफॉर्म की बाध्यता को भी खत्म करने का आदेश दिया है. 6 जनवरी तक स्टूडेंट्स कोई भी गर्म कपड़ पहनकर स्कूल जा सकते हैं.
