(www.arya-tv.com) मिल्कीपुर में पारा ब्रह्मनान के निकट पैदल जा रहे एक वृद्ध को विपरीत दिशा से आ रही स्कूली बस ने टक्कर मार दी। हादसे में वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा घायल वृद्ध को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर पहुंचाया गया। जहां हालत गंभीर देखकर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
सूत्रों की मानें तो बस चालक बस लेकर मौके से भाग निकला। लेकिन स्थानीय लोगों ने बस का नंबर नोट कर परिजनों को दे दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोंडा के नवाबगंज निवासी 60 वर्षीय रामधन पाण्डेय अपनी रिश्तेदारी इनायत नगर थाना क्षेत्र के पारा ब्रह्मनान पूरे शंकर शुक्ल आए थे। जो किसी आवश्यक कार्य से अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे पैदल जा रहे थे।
इस दौरान विपरीत दिशा से लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार से चला रहे स्थानीय एक स्कूल के बस चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल वृद्ध का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बस चालक फोन पर बात करते हुए बस चला रहा था तभी हादसा हो गया।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली इनायतनगर अरुण कुमार सिंह का कहना है कि घटना की जानकारी मिली है। वृद्धा का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिजनों के अनुसार हालत गंभीर है। परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने के बाद बस चालक को बस के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।