(www.arya-tv.com) पूर्ण स्वामित्व सब्सिडरी रूट के जरिए बैंकिंग लाइसेंस प्राप्त करने वाले देश के पहले बैंक एसबीएम बैंक (इंडिया) ने आज भारत के पूरी तरह स्थानीय फिनटेक स्टार्टअप पेनियरबाई के साथ करार किए जाने की घोषणा की है। दोनों कम्पनियों ने आज एक समझौता किया है, जिसके तहत लोगों को मूल और आधुनिक बैंकिंग सुविधाएं देने के लिए ओपन बैंकिंग नेटवर्क विकसित किया जाएगा।
इस साझेदारी के जरिए बैंक पेनियरबाई के माइक्रो एंटरप्राइज के एक्जीक्यूटिव नेटवर्क और रिटेल टचपाॅइंटस के माध्यम से डिजिटल व अन्य बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। यह साझेदारी दोनों के लिए फायदेमंद होने के साथ ही बैकिंग सुविधाओं से वंचित या बैकिंग सुविधाओं का कम उपयोग करने वाले वर्गों को सशक्त भी बनाएगी। इसके साथ ही माइक्रो एंटरप्राइज और रिटेल टचपाॅइंट्स भी अपने निवेश पर बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकेंगे। बैकिंग माॅडयूल चरणबद्ध तरीके से विकसित किया जाएगा और पेनियरबाई के आउटलेट्स और टचपाॅइंट्स के मौजूदा प्लेटफार्मस पर बाधारहित ढंग से काम करेगा।
दोनों कम्पनियां माॅड्यूलर प्लेटफार्म विकसित करने पर फोकस कर रही हैं, ताकि एपीआई तुरंत अपना काम शुरू कर सकें और उच्च स्तरीय कस्टमाइज वातावरण सुनिश्चित हो सके और दोनों की साझेदारी के जरिए विस्तार भी पा सके। इस साझेदारी के बारे में एसबीएम बैंक (इंडिया) के एमडी और सीईओ सिद्धार्थ रथ ने कहा, ‘‘एसबीएम बैंक में आधुनिक ग्राहकों की मांग पर बैंकिंग सुविधा का अनुभव उपलब्ध कराया जा रहा है।
ब्रांच की लोकेशन, बैकिंग के घंटे या सामान्य प्रतीक्षा समय जैसी बातें अब खत्म हो रही हैं। हम नए बैंक लाए हैं, ग्राहकों को बाधारहित अनुभव दे रहे हैं और बैंक को वहां ले जा रहा है, जहां ग्राहक चाहता है। नियरबाई टेक्नोलोजीज के साथ साझेदारी के जरिए हम बैकिंग से वंचित या बैंकिंग का कम उपयोग करने वाले वर्ग को वित्तीय रूप से सशक्त करने की प्रतिबद्धता पूरी कर रही है। यह काम एमएसएमई और रिटेल आउटलेट्स के विस्तृत नेटवर्क में किया जाएगा। हम मिल कर इन वर्गों को डिजिटल व अन्य बैंकिंग सुविधाएं आसान ढं से उपलब्ध कराएंगे और इसके साथ ही उनकी आर्थिक प्रगति को भी आगे बढ़ाएंगे।
ये वर्ग भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ हैं और इन तक हमारी सीधी पहुंच का सकारात्मक असर नजर आएगा तथा इनकी आर्थिक श्रंखला में अकुशलतता कम हो सकेगी।‘‘पेनियरबाई नियरबाई टेक्नोलोजीज का सबसे बडा एजेंट बैंकिंग प्लेटफार्म है। यह फिनटेक सर्विसेज के बारे में लोगों शिक्षित करता है और इससे उनको जोड़ कर विस्तार देता है। इसमें खाते खालने जैसी मूल बैंकिंग सुविधाओं से लेकर आधुनिक विकल्प जैसे ई-काॅमर्स, पेमेंट तकनीक, जिनमें यूपीअई, पी2पी पेमेंट और अन्य सुविधाएं भी शामिल हैं।
यह टेक्नोलोजी प्लेटफार्म ग्राहकों को स्थानीय रिटेलर्स और माइक्रो एंटरप्राइजेज के जरिए सोल्यूशन प्रोवाइडर्स से जोड़ता है। इससे न सिर्फ उनकी सेवाओं का विस्तार होता है, बल्कि वित्तीय मजबूती भी बढ़ती है। पेनियरबाई रिटलेर्स का नेटवर्क देश के 16,700 से ज्यादा पिनकोड में फैला है।