एसबीआई लाइफ इंश्‍योरेंस का 30 जून, 2020 को समाप्‍त तिमाही का शुद्ध मुनाफा 5 प्रतिशत बढ़कर 390 करोड़ रु. हुआ

Business
  • एसबीआई लाइफ इंश्‍योरेंस का 30 जून, 2020 को समाप्‍त तिमाही का शुद्ध मुनाफा 5 प्रतिशत बढ़कर 390 करोड़ रु. हुआ

(www.arya-tv.com)देश के सबसे विश्‍वसनीय प्राइवेट जीवन बीमाकर्ताओं में से एक, एसबीआई लाइफ इंश्‍योरेंस ने 30 जून, 2020 को समाप्‍त तिमाही में शुद्ध मुनाफे में 5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करायी और यह 390 करोड़ रु. हो गया, जबकि पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह 371.90 करोड़ रु. था। वित्‍त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में 23.9 प्रतिशत की बाजार अग्रणी प्राइवेट मार्केट हिस्‍सेदारी के साथ, कंपनी लगातार सुरक्षा श्रेणी पर अपना ध्‍यान दे रही है। इसके अलावा, कंपनी ले प्रीमियम के आधार पर अपने 61वें महीने के परसिस्‍टेंसी रेशियो में 687 आधार अंकों की दमदार वृद्धि दर्ज कराई। समान वर्ष के सिंगल प्रीमियम में 31 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

30 जून, 2020 को समाप्‍त अवधि के लिए, नया बिजनेस प्रीमियम 3,059 करोड़ रु. है। 30 जून, 2020 को कंपनी का सॉल्‍वेंसी रेशियो दमदार 2.39 रहा, जबकि विनियामक रूप से आवश्‍यक रेशियो 1.50 है। 30 जून, 2020 को एसबीआई लाइफ का एयूएम भी 19 प्रतिशत बढ़कर 1,75,355 करोड़ रु. हो गया, जो 30 जून, 2019 को 1,46,954 करोड़ रु. था। डेटरूइक्विटी मिक्‍स 76रू24 रहा। 90 प्रतिशत डेट इन्‍वेस्‍टमेंट एएए और सॉवरेन इंस्‍ट्रुमेंट्स में हैं। कंपनी के विविधीकृत वितरण नेटवर्क में 1,90,696 प्रशिक्षित इंश्‍योरेंस प्रोफेशनल्‍स हैं, देश भर में इसके 940 कार्यालय हैं, जिसमें मजबूत बैंकेश्‍योरेंस चैनल, एजेंसी चैनल और कॉर्पोरेट एजेंट्स, ब्रोकर्स, माइक्रो एजेंट्स, कॉमन सर्विस सेंटर्स, इंश्‍योरेंस मार्केटिंग फर्म्‍स, वेब एग्रीगेटर्स व डाइरेक्‍ट बिजनेस शामिल हैं।