एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने मशहूर टीवी सेलेब्रिटीज, रवि दूबे, रीम समीर शेख और आसिफ शेख के साथ मिलकर ‘वी कैन, वी विल!’ लाॅन्च किया

Business
  •  एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने मशहूर टीवी सेलेब्रिटीज, रवि दूबे, रीम समीर शेख और आसिफ शेख के साथ मिलकर ‘वी कैन, वी विल!’ लाॅन्च किया
  • कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में राष्ट्र को एकजुट करने का भावपूर्ण आह्वान गीत 

(www.arya-tv.com)एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस जो भारत की सबसे विश्वसनीय जीवन बीमा कंपनियों में से एक है ने भावपूर्ण ‘वी कैन, वी विल!’ गीत को आज लाॅन्च किया। यह गीत कोविड-19 के प्रकोप से लड़ने में सामूहिक एकता व अखंडता की ताकत पर बल देता है। यह वर्तमान चुनौतियों के मद्देनजर राष्ट्र के लिए एक आह्वान गीत है। ‘वी कैन, वी विल’ थीम इस बात का संकेत देती है कि एकजुटता के सामने कोई भी चुनौती नहीं टिक सकती है। बी द बी ने इस गीत की परिकल्पना की है। माइंडशेयर ने यह वीडिया देश के विभिन्न हिस्सों के 27 टीवी सेलेब्रिटीज के साथ फिल्माया है। क्षेत्रीय जुड़ाव पैदा करने वाले ‘वी कैन, वी विल’ गीत में टीवी सेलेब्रिटीज को उनके अपने-अपने घरों से क्षेत्रीय भाषाओं, जैसे-हिंदी, मराठी, तेलुगु, कन्नड़, तमिल, मलयालम, बंगाली, असमिया व उड़िया में गाते हुए देखा जा सकता है। इस प्रकार, यह गीत देश की विविधता में एकता की मूल भावना को दर्शाता है।

एसबीआई लाइफ, सोशल डिस्टेंसिंग के इस समय में डिजिटल उपकरणों का प्रयोग करके भी लोगों के साथ इसे साझा कर रहा है। दर्शकगण माइक्रोसाइट पर जाकर ‘वी कैन, वी विल!’ गीत को लिप-सिंक कर अपना स्वयं वीडियो बना सकते हैं और इस प्रकार, मौजूदा चुनौतीपूर्ण समय में एकजुटता के संदेश को फैला सकते हैं। रविन्द्र शर्मा चीफ ऑफ ब्रांड एंड काॅर्पोरेट कम्यूनिकेशंस एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने कहा कोरोना वायरस के प्रकोप जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों के लिए कई अभूतपूर्व चुनौतियां पैदा कर दी है और पूरा देश इस संकट से बाहर निकलने का समाधान तलाश रहा है। सेल्फ-डिस्टेंसिंग के मौजूदा समय में ’वी कैन, वी विल!’ गीत समस्त देशवासियों के मनोबल को ऊंचा बनाये रखने हेतु हमारा एक साधारण-सा प्रयास है और उन्हें यह याद दिलाने की कोशिश है कि एक राष्ट्र के रूप में हमें एकजुट रहना होगा, क्योंकि हम हमारी सामूहिक शक्ति से बड़ी-से-बड़ी चुनौतियों का सामना कर सकते हैं और इन पर विजय हासिल कर सकते हैं (वी कैन, वी विल!’)।