ग्राहकों से एसबीआई ने 40 माह में कमाए चालीस करोड़ रुपये

National

(AryaTv webdesk: Lucknow) Komal Vishwakarma

देश भर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने पिछले 40 माह में चालीस करोड़ रुपये के करीब की कमाई कर ली है।

यह जानकारी एक आरटीआई के माध्यम से बैंक ने इस बात को बताया ।आपको बता दे  इससे पहले वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल अप्रैल से नवंबर के बीच मिनिमम बैलेंस न रखने पर 1771 करोड़ रुपये कमा लिए थे।

 

हर चेक रिटर्न पर कटे 157 रुपये
बैंक का कहना है कि हर चेक के रिटर्न होने पर 150 रुपये का चार्ज खाताधारकों पर लगाया है। इसके अलावा इस राशि पर 18 फीसदी जीएसटी भी देय है, जिससे कुल राशि 157 रुपये काटे जा रहे हैं। और यह कटौती बैंक हस्ताक्षर नहीं मिलने की वजह से खाताधारकों के खाते से 11.9 करोड़ रुपए काटे गए हैं।

चेक पर हुई ग्राहकों से यह छोटी सी गलती
यह एसबीआई  ने कहा कि चेक पर ग्राहकों के हस्ताक्षर मैच नहीं होने के कारण उन्हें चेक लौटा दिए थे। बैंक ने  पिछले 40 महीने में 24 लाख 71 हजार 544 लाख चेक हस्ताक्षर मेल नहीं होने के कारण लौटाए हैं। इस वजह से ग्राहकों को काफी चूना लगा, लेकिन बैंक की कमाई में काफी इजाफा हो गया है।