सविष्कार अवध प्रांत ने ए.के.टी.यू. में शैक्षणिक भ्रमण और संगोष्ठी का आयोजन किया

Lucknow

सविष्कार अवध प्रांत ने ए.के.टी.यू. में शैक्षणिक भ्रमण और संगोष्ठी का आयोजन किया

  • आयोजन का उद्देश्य और स्थान

लखनऊ। राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर सविष्कार अवध प्रांत, लखनऊ महानगर द्वारा डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (ए.के.टी.यू.) स्थित इनोवेशन हब, उत्तर प्रदेश में शैक्षणिक भ्रमण एवं संगोष्ठी का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को स्टार्टअप, नवाचार और आत्मनिर्भर भारत की भावना से जोड़ना रहा।

  • मुख्य अतिथि का प्रेरणादायक संदेश

कार्यक्रम में प्रांत प्रवासी एवं प्रांत उपाध्यक्ष प्रो. मंजुला उपाध्याय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। अपने उद्बोधन में उन्होंने युवाओं से नवाचार और स्टार्टअप संस्कृति को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप और इनोवेशन के माध्यम से ही राष्ट्र निर्माण को नई दिशा दी जा सकती है और आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार हो सकता है।

  • इनोवेशन हब की कार्यप्रणाली पर जानकारी

इस अवसर पर इनोवेशन हब उत्तर प्रदेश के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महिप सिंह ने हब की कार्यप्रणाली, स्टार्टअप इकोसिस्टम और युवाओं के लिए उपलब्ध अवसरों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार युवा अपने नए विचारों को व्यावसायिक रूप देकर सफल स्टार्टअप बना सकते हैं।

  • अन्य विशिष्ट अतिथियों की सहभागिता

कार्यक्रम में सविष्कार अवध प्रांत संयोजक अंकुर अवस्थी, सविष्कार लखनऊ महानगर प्रमुख डॉ. निधि सिंह एवं श्री राम एकेडमी के प्राध्यापक श्याम सुंदर तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी वक्ताओं ने छात्रों और युवाओं को उद्यमिता, अनुसंधान और नवाचार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

  • संगोष्ठी का लक्ष्य और समापन

संगोष्ठी का उद्देश्य युवाओं को स्टार्टअप, इनोवेशन और स्वावलंबन के प्रति जागरूक करना तथा उन्हें व्यावहारिक मार्गदर्शन प्रदान करना रहा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रहित, नवाचार और उद्यमिता के संकल्प के साथ किया गया।