(www.arya-tv.com) पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने गुरुवार को अपनी नई पारी का ऐलान किया है। 49 साल के इस पूर्व खिलाड़ी ने अपने इस्तीफे की अफवाह के 20 घंटे बाद दो सोशल पोस्ट कर अपनी नई योजना बताई है।
वे अब टीचर्स और कोचों को सपोर्ट करेंगे। दादा ने एक के बाद एक चार पोस्ट किए। एक में उनका प्रमोशनल वीडिया भी दिख रहा है।
पोस्ट में लिखा- दुनिया के सारे टीचर्स और कोचों के लिए कुछ करना चाहता हूं
BCCI अध्यक्ष ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘पिछली पोस्ट के बाद लोग मुझसे सवाल कर रहे हैं। मैं अपनी सोसयटी के एक ऐसे ग्रुप के बारे में सोच रहा हूं जो देश को हर दिन महान बनाने में लगे हुए हैं। IPL ने कई बेहतरीन प्लेयर्स दिए, जो हर मोमेंट पर मुझे इंस्पायर करते हैं, लेकिन क्या यह उन खिलाड़ियों के कोचों के खून और पसीने का अमाउंट है जो उन्होंने उन खिलाड़ियों की सफलता में बहाया है। यह केवल क्रिकेट के लिए नहीं है, बल्कि उन दूसरे क्षेत्र के लिए भी है जैसे एकेडमिक, फुटबॉल, म्यूजिक। मैं उन सभी कोचों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे वो बनाया, आज जो मैं हूं। अब हम एक्टर्स, प्लेयर्स और अपने काम में सफल CEO’s के माध्यम से उनके वास्तविक हीरोज को ग्लोरीफाई करने का समय है। जो उनके कोच और एजुकेटर्स हैं। मैं दुनिया के सभी कोच, एजुकेटर्स और टीचर्स के लिए कुछ करना चाहता हूं। जिसकी शुरुआत मैं आज से कर रहा हूं। अब मैं उन सभी को सपोर्ट करने के लिए एक्टिवली काम करूंगा।’
एक पोस्ट से हुआ था कंफ्यूजन
बुधवार को गांगुली ने एक पोस्ट की थी। जिस पर लिखा था कि साल 2022 मेरी क्रिकेट यात्रा का 30वां साल है। अब मैं कुछ ऐसा करना चाहता हूं, जिससे लोगों का भला हो। इस पोस्ट के बाद उनके इस्तीफे की अफवाह फैल गई। हलांकि कुछ देर बाद BCCI सचिव जय शाह ने इस बात का खंडन कर दिया।