सौरभ व तान्या बने मिस्टर व मिस फ्रेशर 

Lucknow

सौरभ व तान्या बने मिस्टर व मिस फ्रेशर 

लखनऊ। आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में सोमवार को फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जहां एक तरफ छात्र-छात्राओं ने अपने सुरों से समां बांधा तो वही दूसरी तरफ बॉलीवुड नगमों पर आकर्षक नृत्य कर जलवा बिखेरा। वहीं रोमांचकारी गेमों में भी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में सौरभ  को मिस्टर फ्रेशर और तान्या को मिस फ्रेशर चुना गया। इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैंन कृष्ण गोपाल सिंह, निदेशक सशक्त सिंह, फार्मेसी विभाग के डीन डी. एन. जोहरी, विभाग के हेड आदित्य सिंह, शिक्षा विभागाध्यक्षा अंकिता अग्रवाल, सहित समस्त फार्मेसी स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलित के साथ हुआ।

दीक्षा और सुषमा का गुजरती डांस

जहां फ्रेशर पार्टी को होस्ट दीप सौरभ और गजल ने किया तो वहीं छात्रा आयुषि ने ‘नैनो वाले’ गानें पर डांस की प्रस्तुति देकर धमाल मचाई। कोमल तिवारी ने ‘मुझसे जुदा होकर’ गाने को गुनगुनाया जबकि आकांक्षा ने ‘कौन तुझे’ गाने को सुनाया।

तो वही मेहर और अशोक ने अपनी  एंकरिंग से समा बांधी। मेहर की चुलबुली आवाज़ और आटे  के  ढेर से बिना हाथ का प्रयोग किये टाफियो को खोजने वाले गेम पर कोई अपनी हंसी को रोक ना पाया। किसी ने फूंक के आटा उड़ाया तो किसी ने मुह से टाफियां उठाई। चाहे जो हो गेम के अंत में  सबके मुह देखने लायक था।

कॉमेडी का तड़का और रैंप पर जलवा

फ्रेश पार्टी में सिंगिंग और डांस के अलावा कॉमेडी का तड़का लगा और छात्र-छात्राओं ने रैंप पर जलवा भी बिखेरा। जिसमे मिस्टर फ्रेशर सौरभ, मिस फ्रेशर तान्य, मिस एलिगेंट निशी एवं मिस्टर एलिगेंट चन्द्रांश के साथ मिस्टर टैलेंट तुषार और मिस टैलेंट का ख़िताब अंकिता ने अपने नाम किया ।

इसके अवसर पर फार्मेसी विभाग के बी. के सिंह, स्वाति सिंह, संचालिका मिश्रा, डॉ. रविकांत, डॉ. अंकित सेठ, विन्दु राठौर, डॉ. संजय यादव, मिराज , अनुराधा, रौनित , रजिस्ट्रार एस के तिवारी, सहायक रजिस्ट्रार रोहित, डिप्टी रजिस्ट्रार हर्ष सिंह व अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।