सीएम योगी आदित्यनाथ के जाने पर क्या होगा, लोग लौट आएंगे? हाथरस घटना पर अखिलेश यादव का तीखा हमला

# ## UP

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के हाथरस में बाबा भोले के सत्संग में मची भगदड़ में अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी भी कई घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं पुलिस ने इस हादसे में आरोपी के रूप में बाबा के मुख्य सेवादार देव प्रकाश माथुर के नाम पर एफआईआर दर्ज कर ली है. बाबा के खिलाफ अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है. सीएम योगी आदित्यनाथ कल से ही हादसे की लगातार मॉनीटरिंग कर रहे थे. सीएम आज खुद घटनास्थल का जायजा लेने और घायलों से मिलने हाथरस पहुंचे है.

सीएम योगी के हाथरस पहुंचने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर तंज कसा है. अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि ऐसा नहीं है कि यूपी सरकार और प्रशासन के लोग ये बाते न जानते हों कि ऐसे कार्यक्रमों में भारी भीड़ आती है. लोगों को पर्याप्त इलाज नहीं मिल पाया. एंबुलेंस, इलाज दवाई ऑक्सीजन नहीं मिल पाई.

‘सारी जिम्मेदारी बीजेपी सरकार की’
अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि पांचवीं अर्थव्यवस्था का दावा है, लेकिन अस्पताल में इलाज नहीं है. ये लोग झूठ बोलते हैं. इसमें सारी जिम्मेदारी बीजेपी सरकार की है.सरकार और प्रशासन को जिम्मेदारी से काम करना चाहिये. सरकार को तस्वीर को देखकर जांच कराना चाहिए. बीजेपी किसी भी नीचे पर जा सकती है। बीजेपी किसी भी हद तक जा सकती है।  जिनके परिवार की सदस्य की जान गई है उनको दुख सहने की ताकत मिले .सरकार और प्रशासन की लापरवाही है।बहुत से लोग की जान बच सकती थी. घायल को पर्याप्त इलाज नहीं मिल रहा था.

आपको बता दें कि हाथरस हादसे को लेकर कई नेताओं ने शोक जताया है. प्रधानमंत्री मोदी ने इस हादसे को लेकर शोक संवेदना प्रकट की थी. वहीं हादसे में हुए लोगों की मौत व घायलों को मुआवजा देने का ऐलान किया है.