हिट एंड रन के नए नियम के विरोध में ड्राइवरों की हड़ताल, MP के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की किल्लत

# ## National

(www.arya-tv.com) देश में हिट एंड रन केस के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा भारतीय न्याय संहिता में कुछ बदलाव कर सजा के कुछ कड़े प्रावधान लाए गए हैं, जिनमें 10 वर्ष की सजा साथ ही 7 लाख का जुर्माना होगा, जैसे कई अन्य नए नियम और सजाएं जोड़ी गई हैं. इसी कारण देश के कई राज्यों में ड्राइवर यूनियन सड़कों पर हड़ताल कर रही है. उनका मानना है कि यह कानून गलत है और सरकार को इस कानून को वापस लेना चहिए. ड्राइवरों की यह हड़ताल कल यानी सोमवार से शुरू हुई थी, जिसका असर साफ़ देखने को मिल रहा है.

ड्राइवरों की हड़ताल की वजह से मध्यप्रदेश सहित देश के कई राज्यों में पेट्रोल पंप ड्राई होने की कगार में हैं तो कुछ पेट्रोल, डीजल खत्म होनी की वजह से बंद पड़े हैं. आलम यह है कि मंगलवार की शाम तक मध्यप्रदेश के कई शहरों में पेट्रोल की भारी किल्लत से लोग जूझते दिखे. जिन पेट्रोल पंपों में पेट्रोल मिल रहा है वहां लोग बोतल, गैलन लेकर पेट्रोल भरवाने पहुंच रहे हैं

.पेट्रोल पंपों में लगी गाड़ियों की लाइन
सतना के 70% पेट्रोल पंपों में पेट्रोल ही खत्म हो चुका हैं, जिन पेट्रोल पंप में पेट्रोल है, वहां सैकड़ों की संख्या में गाड़ियां लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार कर रही हैं. पेट्रोल को लेकर लोगों के झूमा झपटी की तक स्थित बन गई थी. इसी कारण लगभग पेट्रोल पंप में सुरक्षा व्यवस्था भी देखी गई.

ट्रक टैंकर चालकों ने खड़े किए वाहन
प्रदेश भर में ‘हिट एंड रन’ के नए कानून को लेकर सभी ट्रक ड्राइवर हड़ताल में हैं. ऐसे में सभी टैंकर ड्राइवर भी उनके साथ खड़े नजर आ रहे हैं और कानून को वापस लेने तक अनिश्चित कालीन तक हड़ताल करने की चेतावनी दे रहे हैं.

हड़ताल के तीसरे दिन ड्राई हो सकते हैं पेट्रोल पंप
प्रसाशन दावा करता हैं कि पेट्रोल, डीजल भरपूर मात्रा में सभी पंपों तक पहुंच रहा है और कोई समस्या आम जन को नहीं होगी, लेकिन हड़ताल के दूसरे दिन पेट्रोल पंपों की जो स्थितियां थीं, इससे तो यही लगता है कि ड्राइवरों की हड़ताल खत्म नहीं हुई तो कहीं शहर भर के पेट्रोल पंप ड्राई न हो जाएं.