(www.arya-tv.com)स्टार प्लस चैनल में सात सालों तक दर्शकों का मनोरंजन करने वाला डेली सोप इन दिनों चर्चा में हैं। शो को तीन साल पहले बंद किया गया था मगर लॉकडाउन के बाद इसका पुनः प्रसारण शुरू हुआ था। इसके एक सीन रसोड़े में कौन था के वीडियो को यशराज मुखते ने एक रैप वीडियो में बदल दिया है जिसके बाद से ये डायलॉग हर किसी की जुबान पर चढ़ा हुआ है। वायरल वीडियो की पॉपुलैरिटी बढ़ते देख मेकर्स ने शो का दूसरा सीजन लाने का फैसला किया है जिसे अक्टूबर से ऑनएयर किए जाने की तैयारी जारी है। हालांकि इस सीजन के लिए अब तक ‘रसोड़े में कौन था’ सवाल पूछने वालीं कोकिलाबेन उर्फ रूपल पटेल को अप्रोच नहीं किया गया है।
इस बात को कन्फर्म करते हुए रूपल पटेल ने लेटेस्टली से कहा, ‘दरअसल मुझे शो के नए सीजन के बारे में खबर मिली है लेकिन मैं इस बारे में निश्चित नहीं हूं। फिलहाल मैं ये रिश्ते हैं प्यार के शो में मीनाक्षी राजवंश का किरदार निभाकर काफी खुश हूं। लेकिन मेरी शुभकामनाएं और प्यार रश्मि मैम के साथ हैं। मेकर्स ने अब तक मुझे अप्रोच नहीं किया है और साथ ही मैं एक साथ दो शो नहीं कर पाऊंगी’। वो पहले ही एक शो का हिस्सा हैं ऐसे में इस नए सीजन में नई कोकिकाबेन नजर आ सकती हैं।
एक इंटरव्यू के दौरान मेकर रश्मि शर्मा ने रूपल पटेल की वापसी पर कहा था, ‘मोदी परिवार के सदस्यों के बिना शो नहीं बन सकता है। कोकिलाबेन और गोपी बहू दोनों की वापसी होगी। इस नए सीजन में कुछ नए किरदारों को भी शो से जोड़ा जाएगा’।