प्रयागराज के सिविल लाइंस बस स्टैंड पर चाकू दिखाकर छीन ले गए कंडक्टर का बैग

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com)  सिविल लाइंस बस स्टैंड पर आए दिन छिनैती मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं लेकिन इस बार बदमाशों ने महिला कंडक्टर को ही निशाना बना लिया। कानपुर की रहने वालीं कंडक्टर रंजना देवी को चाकू दिखाकर बदमाशों ने उनसे बैग छीन लिया। कंडक्टर ने बताया कि लखनऊ से आकर बस नवाब युसुफ रोड साइड में बस स्टैंड पर खड़ी थी। ड्राइवर उतरकर बगल में चाय पीने लगे। तभी चार लोग आकर बोले, बस लखनऊ जाएगी। इसके बाद चारो बैठ गए फिर मौका देखकर एक ने चाकू निकाला और धमकी दी फिर बैग छीनते हुए भाग निकले।

बैग में यात्रियों से मिले 3500 रुपए, टिकट मशीन व मोबाइल भी रखा था। वहीं दूसरी ओर, पुलिस इस घटना को ही संदिग्ध मान रही है। महिला कंडक्टर का आरोप है कि पुलिस लूट की जगह चोरी की तहरीर देने की बात कह रही है।

CCTV के आधार पर हो रही जांच

पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। सिविल लाइंस बस स्टैंड के एआरएम सीबी राम ने बताया कि विभागीय जांच कराई जा रही है। प्रयाग बस स्टैंड के एआरएम जांच कर रहे हैं। बता दें कि प्रयागराज मंडल में करीब 50 महिला कंडक्टरों की तैनाती है। आए दिन इनसे विवाद होता रहता है। महिला कंडक्टरों के लिए बस स्टैंडाें पर अलग से कोई कक्ष न होने की वजह से ज्यादातर महिला कंडक्टर बस में ही बैठी रहती हैं। इस घटना के पीछे भी यही वजह है। महिला कंडक़्टर बस में अकेली थी इसलिए बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है।