सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने किया एजीआई के “क्षितिज 2025” खेल महोत्सव का उद्घाटन

Lucknow
  • पूरा हो रहा भावी पीढ़ी के उज्जवल भविष्य के निर्माण का संकल्प: डॉ. राजेश्वर सिंह ने एजीआई में मेधावी छात्रों को टैबलेट प्रदान कर किया प्रेरित, प्रोत्साहित
  • स्पोर्ट्स जीवन में डिसिप्लिन, डिटरमिनेशन और डेवलपमेंट का निर्माण करता है: डॉ राजेश्वर सिंह

लखनऊ के बीकेटी स्थित अंबकेश्वर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (AGI) में “क्षितिज 2025” खेल महोत्सव एवं टैबलेट वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए, आपको सपने देखना चाहिए, उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम के सपनों को साकार करने की प्रेरणा देते हुए कहा कि “सपना वह नहीं जो आप सोते समय देखते हैं, बल्कि वह है जो आपको सोने नहीं देता।”

डॉ. सिंह ने चंद्रयान की ऐतिहासिक सॉफ्ट लैंडिंग, तेज गति वाली ब्रह्मोस मिसाइल निर्माण में लखनऊ की भागीदारी, और भारत के फार्मा सेक्टर की वैश्विक सफलता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 98% चंद्रयान और मंगलयान इंजीनियर छोटे शहरों के क्षेत्रीय कॉलेजों से आए थे, जो यह दर्शाता है कि नई पीढ़ी ही भारत का भविष्य गढ़ रही है।

एस मौके पर डॉ. राजेश्वर सिंह ने मेधावी क्षत्रों को टैबलेट प्रदान किये तथा उपस्थित बच्चों को डिजिटल शिक्षा के प्रति प्रेरित – प्रोत्साहित किया, उन्होंने छात्रों को बताया कि 2030 तक 85% नई नौकरियां अलग तरह की होंगी, इसलिए अनुकूलनशीलता और रचनात्मकता को अपनाना जरूरी है। पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में टैबलेट वितरण योजना को उन्होंने युवाओं के लिए ज्ञान और तकनीकी उन्नयन का प्रवेश द्वार बताया।

अपने उद्बोधन के अंत में डॉ. राजेश्वर सिंह ने राघवेन्द्र प्रताप, स्वीटी मिश्रा, जितेन्द्र मिश्रा, अंजलि पांडे, करुणेश तिवारी, विप्लव, अजय वर्मा, अमरीश वर्मा और अनुराग दवे समेत एजीआई की पूरी टीम को इस प्रभावशाली कार्यक्रम के आयोजन के लिए सराहना की। इस मौके पर एजीआई के निदेशक डॉ आर पी पांडे, विशिष्ट अतिथि लखनऊ चिड़ियाघर के उप निदेशक डॉ उत्कर्ष शुक्ला और अंबालिका ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशनंस के अध्यक्ष अंबिका मिश्रा एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।