- अनुसूचित जाति/जनजाति सबप्लान योजना के तहत आयोजित व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का टूलकिट एवं प्रमाण पत्र वितरण समारोह
सरोजनीनगर-लखनऊ। सहायक आयुक्त (उद्योग) विद्याधर चैधरी ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा युवक वर्ग को कुशल बनाने के लिए दर्जनों योजनाआंे का संचालन किया जा रहा है। युवा वर्ग को चाहिए कि वह व्यवसायिक प्रशिक्षण लेकर अपना व्यवसाय शुरू करे और नौकरी मांगने के बजाए अन्य बेरोजगारों को रोजगार दे। श्री चैधरी गुरूवार को सरेाजनीगर के स्कूटर्स इण्डिया चैराहा की देवलोक कालोनी स्थित सहयोग परिवार में आयोजित अनुसूचित जाति/जनजाति सबप्लान योजना के तहत आयोजित व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का टूलकिट एवं प्रमाण पत्र वितरण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे।
उद्यमिता विकास संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए श्री चैधरी ने कहा कि सरकार द्वारा न केवल निःशुल्क व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है बल्कि अपना व्यवसाय स्थापित करने के लिए दर्जनों योजनाओं के तहत ऋण भी दिया जा रहा है। इस मौके पर उद्यमिता विकास संस्थान के ओएसडी उदयभान सिंह ने कहा कि युवा वर्ग को चाहिए कि वह इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेकर अपना व्यवसाय शुरू करे और नौकरी तलाशने के बजाए अपने जैसे अन्य युवा वर्ग को नौकरी दे। कार्यक्रम का संचालन सहयोग परिवार के अध्यक्ष राज किशोर पासी ने किया जबकि सीड की अध्यक्ष सुश्री गीता ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।