Video: किसान केंद्र में लगी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

Lucknow UP

सरोजनीनगर। एक तरफ जहां देश में कोरोना के मरीजों का आकड़ा लगातार बढ़ रहा है। 21 दिन के लॉक डाउन को और आगे बढ़ाने की बात की जा रही है ताकि सोशल डिस्टेंसिग बनी रहे और इस महामारी को रोका जा सके। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बार बार इसको लेकर राज्य सरकारों से अपील कर चुके हैं। बावजूद इसके अभी तक सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने वाले वीडियो सामने आते रहे हैं।

ऐसा ही एक वीडियो सोमवार को राजधानी लखनउ के सरोजनीनगर इलाके में देखने को मिला। सरोजनीनगर की ग्राम पंचायत ऐन में स्थित किसान सेवा केंद्र में अचानक लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान मौके पर न तो किसी ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा और न ही इसकी शिकायत की।

YouTube player