वार्ड में कोई भूखा न रहे—आकाश चौधरी

Lucknow
  • वार्ड में कोई भूखा न रहे—आकाश चौधरी
आकाश के साथ उनके पांच दोस्त सचिन शुक्ला, परमजीत, मोहित, रोहित

(www.arya-tv.com)शारदा नगर वार्ड के पूर्व पार्षद के समाजसेवी पुत्र ने अपनी टीम के साथ में वार्ड में ​विभिन्न क्षेत्रों में श्रमिकों,मजदूरों व बच्चों को भूखा न रहने देने का संकल्प के साथ 10 स्थानों पर प्रतिदिन के तरह भोजन व फलों को वितरण किया। आकाश का कहना है कि हमारी सरकार तो युद्ध स्तर से सभी जरूरतमंदों का ध्यान दे रही है पर जो लोग छूट जा रहें उनके प्रति भी हमारी जिम्मेदारी बनती है। इसी सोच को ध्यान में रखकर मेरे और मेरे दोस्तों द्वारा यह संकल्प लिया गया है कि कोई भी भूखा न रहने पाये। जहां तक हो सके हम सभी को ​मिलकर सरकार का हाथ मजबूत करने का काम करना चाहिए। सभी प्रदेश का विकास हो सकेगा। इसी क्रम में वृन्दावन क्षेत्र के पीजीआई इलाके में खासकर बच्चों को ध्यान में रखकर भोजन और फल का वितरण किया गया। इस कार्य में इस सेवा में आकाश के साथ उनके पांच दोस्त सचिन शुक्ला, परमजीत, मोहित, रोहित और मोहल्ले की लड़के इस सेवा में अपना योगदान लगातार 24 तारीख से दे रहे हैं।