सारा अली खान ने जम्मू-कश्मीर में इंडियन आर्मी से की मुलाकात

## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)एक्ट्रेस सारा अली खान पिछले कुछ दिन से जम्मू-कश्मीर की वादियों में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं। वहां से सारा आए दिन सोशल मीडिया पर खूबसूरत फोटोज और वीडियोज शेयर भी कर रही हैं। अब हाल ही में सारा ने जम्मू-कश्मीर में इंडियन आर्मी से मुलाकात की है। जिसकी एक फोटो सारा ने खुद सोशल मीडिया स्टोरी पर शेयर की है।

हिरोज से मिलकर बहुत रोमांचित हूं
सारा अली खान ने फोटो शेयर कर लिखा, “उन हिरोज से मिलकर बहुत रोमांचित हूं, जो हमें सेफ, सिक्योर और प्रोटेक्टेड फील कराते हैं। आप हमारे लिए जो कुछ भी करते हैं, उसके लिए धन्यवाद। जय हिन्द।” इस फोटो में सारा आर्मी के दो जवानों के साथ इंडियन फ्लैग के सामने खड़ी नजर आ रही हैं।

मंद‍िर, मस्जिद, गुरुद्वारे और चर्च पहुंची सारा
इसके अलावा सारा ने जम्मू-कश्मीर में मस्जिद, मंद‍िर, गुरुद्वारे और चर्च से भी अपनी कुछ फोटोज और वीडियोज शेयर की हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ” ‘गर फिरदौस बर रु-ए जमीं अस्त, हमीं अस्तो, हमीं अस्तो, हमीं अस्त’ यानी अगर धरती पर कहीं स्वर्ग है तो यहीं है, यहीं पर है और सिर्फ यहीं पर है।” इस पोस्ट के आखिरी में सारा ने लिखा है-‘सर्व धर्म सम भाव’ यानी सभी धर्म एक समान हैं। अलग-अलग धर्मस्थलों से सारा की फोटोज उनकी इस बात को साब‍ित भी करता है।बता दें कि सारा जम्मू-कश्मीर की इस ट्रिप पर अपने फ्रेंड्स के साथ गई हैं। हाल ही में उन्होंने दोस्तों के साथ ट्रेकिंग करते हुए भी अपने कुछ फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अतरंगी रे’ में नजर आएंगी। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार और साउथ के सुपरस्टार धनुष भी लीड रोल में हैं। ‘अतरंगी रे’ के अलावा सारा अली ‘द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा’ और ‘नखरेवाली’ में भी दिखाई देंगी।