सपना चौधरी ने स्टेज पर बरसाया कहर

National

(AryaNews: Lko):Hema singh

भोजपुरी,पंजाबी ,हरियाणवी सिनेमा के साथ ही बॉलीवुड में भी तहलका मचाने वाली सपना चौधरी की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनका कोई न कोई वीडियो रोजाना वायरल होता है।

बिग बॉस-11 से सुर्खियों में आने वाली सपना चौधरी का एक डांस वीडियो खूब देखा जा रहा है। इस वीडियो में वे स्टेज पर अपने सुपरहिट सॉन्ग ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ पर जमकर ठुमके लगा रही हैं. सपना चौधरी ने पटियाला सूट पहन रखा है, और वह देसी अंदाज में कमाल की लग रही हैं।

सपना चौधरी जब से बिग बॉस से लौटी हैं, उनके पास काम की कोई कमी नहीं है। इस वीडियो को एक दिन पहले पोस्ट किया गया है। सपना चौधरी के फैन पेज पर अकसर इस तरह के वीडियो आते रहते हैं, यही नहीं, सपना चौधरी के कई पुराने वीडियो भी वायरल हो जाते हैं। वैसे सपना बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।सपना चौधरी 25 सितंबर को 28 साल की हुई हैं.सपना चौधरी की उम्र बेशक 28 साल है, लेकिन उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए जबरदस्त संघर्ष किया है। सपना चौधरी ने पहले ऑर्केस्ट्रा के साथ काम करना शुरू किया था। लेकिन अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने लोकप्रियता हासिल की।उत्तर भारत में उनकी लोकप्रियता की वजह से ही उन्हें ‘बिग बॉस-11’ में बतौर कंटेस्टेंट शामिल होने का मौका मिला था। बिग बॉस के बाद बॉलीवुड फिल्म ‘वीरे की वेडिंग’ और ‘नानू की जानू’ फिल्मों में स्पेशल सॉन्ग पर डांस भी किए। सपना चौधरी पंजाबी और भोजपुरी फिल्मों में भी स्पेशल डांस कर चुकी हैं। सपना ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ फिल्म से बॉलीवुड में एक्टिंग डेब्यू भी करने जा रही हैं।