सपना चौधरी ने बनवाया वीर के नाम का टैटू, जानें क्या है पूरा राज

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) सपना चौधरी केवल हरियाणा में ही नहीं बल्कि देश भर में ‘देसी गर्ल’ के नाम से जानी जाती हैं। हरियाणवी गानों पर लोगों को दीवाना बनाने वालीं सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन वह नए फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। पिछले साल शादी और फिर एक बच्चे की मां बनने के बाद सपना लगातार सुर्खियों में बनी रहीं। इसी बीच सपना ने एक और वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, सपना चौधरी ने अपनी कलाई पर अपने पति के नाम का टैटू बनवाते हुए एक वीडियो साझा किया है। सपना के फैंस यह वीडियो देखने के बाद तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

मां बनने के बाद सपना चौधरी के लगातार कई नए गाने लगातार रिलीज हो चुके हैं। ‘चंद्रवाल’, ‘छन-छन’, ‘चटक-मटक’ और ‘लोरी’ इस लिस्ट में शामिल हैं। यूट्यूब पर इन गानों ने धमाल मचाया हुआ है। सपना चौधरी का नया गाना ‘लोरी’ जनवरी 2021 में ही रिलीज हुआ जो तेजी से सबकी जुबां पर चढ़ गया। बता दें कि यह गाना एक बच्चे के प्रति मां के प्यार और परवरिश पर आधारित है।

गौरतलब है कि सपना चौधरी ने साल 2020 में जनवरी में अपने ब्वॉयफ्रेंड वीर साहू संग सात फेरे लिए थे। इसके बाद अक्तूबर में उन्होंने बेटे को जन्म दिया था। कुछ दिनों पहले सपना ने बेटे की फोटो भी शेयर की थी जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। सपना चौधरी के पति वीर साहू हरियाणवी गाने लिखने के साथ-साथ एक्टिंग भी करते हैं।